Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में हजारों परिवारों को बड़ी खुशखबरी, LG ने 2346 होमगार्डों की तत्काल नियुक्ति के दिए निर्देश

दिल्ली में हजारों परिवारों को बड़ी खुशखबरी, LG ने 2346 होमगार्डों की तत्काल नियुक्ति के दिए निर्देश

उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से ये भी कहा गया कि होमगार्ड की बकाया पोस्ट के लिए दिल्ली में जल्द ही अन्य रिक्तियों को भी भरा जाएगा। इसके लिए वह कोर्ट के डिसीजन का इंतजार कर रहे हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: November 12, 2024 17:25 IST
दिल्ली के उपराज्यपाल ने कराई होमगार्ड की नियुक्तियां- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली के उपराज्यपाल ने कराई होमगार्ड की नियुक्तियां

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 2346 होमगार्डों की तत्काल नियुक्ति के निर्देश दे दिए हैं। इन सभी ने अपनी शारीरिक माप और दक्षता परीक्षा (PMET) और लिखित परीक्षा पहले ही उत्तीर्ण की है। हालांकि, अभी होमगार्ड के लिए 7939 अन्य रिक्तियां बची हुई हैं। कोर्ट में 2 लंबित मामले चल रहे हैं। कोर्ट के अंतिम फैसले की प्रतीक्षा के बाद एलजी बाकी रिक्तियों को भरे जाने पर भी मुहर लगा देंगे।

एक हफ्ते के अंदर कराया जाए मेडिकल टेस्ट

इसके साथ ही जिन 2346 उम्मीदवारों ने होमगार्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्हें अब अनावश्यक रूप से प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। उपराज्यपाल ने यह भी निर्देश दिया है कि योग्य उम्मीदवारों के मेडिकल टेस्ट के लिए एक हफ्ते के अंदर एक समर्पित चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाए। उसके बाद जल्द से जल्द उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे जाएं। 

होमगार्ड कि नियुक्ति में महिलाओं को 33.33% आरक्षण

बता दें कि उपराज्यपाल ने इससे पहले जनवरी, 2024 में महिलाओं के लिए 33.33% आरक्षण के प्रावधान के साथ 10,285 होमगार्ड स्वयंसेवकों के नामांकन को मंजूरी दी थी। इसके बाद 23 जनवरी, 2024 को इन 10,285 रिक्तियों को भरने के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें 1,09,001 आवेदकों ने आवेदन किया था लेकिन केवल 32,511 ने पीएमईटी के लिए रिपोर्ट किया था।

कुछ आवेदकों ने कोर्ट का किया था रुख

इस बीच, कुछ आवेदकों ने विभिन्न मुद्दों पर हाई कोर्ट का रुख किया था। इसके तहत कोर्ट ने निर्णय लिए जाने तक यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। हालांकि, 2346 उम्मीदवार इन अदालती मामलों से उत्पन्न होने वाली बाधाओं से मुक्त हो गए।

होमगार्ड कि नियुक्ति में न हो किसी तरह की देरी

वहीं, अब एलजी ने मेडिकल टेस्ट के बाद उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी नियुक्ति में किसी भी तरह की अनुचित देरी न हो। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डीजी होमगार्ड को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि संबंधित मामलों में हाई कोर्ट के निर्णयों का संज्ञान लेने के बाद शेष 7939 रिक्तियों को भी जल्द से जल्द भरा जाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement