दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने केजरीवाल पर शकूर बस्ती झुग्गी को लेकर ‘‘झूठे और भ्रामक’’ बयान देने का आरोप लगाया। उपराज्यपाल ने केजरीवाल से ऐसा करने से बचने या दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शकूर बस्ती झुग्गी बस्ती का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि बीजेपी झुग्गीवासियों के कल्याण के बजाय उनकी भूमि का अधिग्रहण करना चाहती है। केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी पहले आपके वोट चाहती है और फिर चुनाव के बाद आपकी जमीन लेना चाहती है। वे झुग्गियों को ध्वस्त करने की योजना बना रहे हैं।"
केजरीवाल के दावे को बताया भ्रामक
इस पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए केजरीवाल के इन दावों को पूरी तरह से "झूठा" और "भ्रामक" बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की ओर से झुग्गी बस्ती की जमीन को लेकर दिए गए बयान में कोई सच्चाई नहीं है। उपराज्यपाल कार्यालय ने इस वीडियो बयान को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "माननीय उपराज्यपाल वीके सक्सेना, शकूरबस्ती झुग्गी बस्ती पर अरविंद केजरीवाल के झूठे और जानबूझकर दिए भ्रामक बयानों की निंदा करते हैं।"
इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा: LG
वीके सक्सेना ने आगे कहा कि ऐसे झूठे बयानों से आम जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने केजरीवाल से आग्रह किया कि वे ऐसे बयान देने से बचें, क्योंकि इससे समाज में गलत संदेश जाता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर केजरीवाल ने अपने बयान को वापस नहीं लिया, तो डीडीए द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों के बीच CM सिद्धारमैया का आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा