नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस महकमें में गुरुवार को बड़ा फेरबदल किया गया। दिल्ली सरकार ने सात सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। एलजी ने स्पेशल कमिश्नर लेवल तक के कई अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। स्पेशल कमिश्नर EOW नुजहत हसन को स्पेशल सीपी एचआरडी बनाया गया है।
जानिए किसे क्या मिली जिम्मेदारी
पुलिस अधिकारी कि ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, आईपीएस अधिकारी नीरज ठाकुर को दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का एमडी बनाया गया है। देवेश श्रीवास्तव को स्पेशल कमिश्नर क्राइम ब्रांच, जसपाल सिंह को सिक्योरिटी, अजय चौधरी को ट्रैफिक जोन 2, शरद अग्रवाल को स्पेशल सीपी EOW और छाया शर्मा को स्पेशल सीपी ट्रेनिंग डिवीजन बनाया गया है।
जनवरी में 25 अधिकारियों का हुआ था तबादला
इससे पहले इसी साल जनवरी में 11 विशेष पुलिस आयुक्तों और 16 उपायुक्तों का तबादला कर दिया गया था। एलजी ने विशेष आयुक्तों-- दीपेंद्र पाठक, एच जी एस धालीवाल, मधुप कुमार तिवारी और रवींद्र सिंह यादव समेत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कम से कम 25 अधिकारियों और डीएएनआईपीएस के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया था।
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव (1995 बैच के आईपीएस अधिकारी) अब कानून व्यवस्था (प्रथम क्षेत्र), विशेष पुलिस आयुक्त एच जी एस धालीवाल (1997 बैच के आईपीएस अधिकारी) को यातायात क्षेत्र 2, विशेष पुलिस आयुक्त एस एस यादव (1997 बैच के आईपीएस अधिकारी) अब ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) भेजा गया था। विशेष पुलिस आयुक्त (1996 बैच की आईपीएस अधिकारी) शालिनी सिंह को अपराध इकाई में भेजा गया था। जबकि विशेष पुलिस आयुक्त आर पी उपाध्याय (1991 बैच के आईपीएस अधिकारी) विशेष शाखा की कमान सौंपी गई थी।