Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'केजरीवाल ने आतिशी को कहा काम चलाऊ सीएम', आहत हुए LG ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

'केजरीवाल ने आतिशी को कहा काम चलाऊ सीएम', आहत हुए LG ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक पत्र में अरविंद केजरीवाल पर सीएम के पद का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ये पत्र दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लिखा है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 30, 2024 18:50 IST, Updated : Dec 30, 2024 18:50 IST
उपराज्यपाल ने सीएम को लिखा पत्र।
Image Source : PTI/FILE उपराज्यपाल ने सीएम को लिखा पत्र।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने आतिशी को काम चलाऊ मुख्यमंत्री कहे जाने पर आपत्ति जताई है। इसके साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए इस कृत्य को सीएम का और अपना अपमान बताया। उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सीएम आतिशी को अस्थायी और काम चलाऊ सीएम कहने कहकर पद का अपमान किए जाने और इससे आहत होने का जिक्र किया है।  

पत्र में केजरीवाल पर लगाए आरोप

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने पत्र में लिखा, 'आपको मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के अवसर पर भी मैंने आपको हृदय से बधाई और शुभकामनाएं दी थीं और तब से अब तक की अवधि में मैंने अपने ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति को मुख्यमंत्री का काम करते देखा। जहां आपके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री के पास सरकार का एक भी विभाग नहीं था और न ही वह वह फाइलों पर हस्ताक्षर किया करते थे, वहीं आपने अनेक विभागों का दायित्व लेते हुए प्रशासन के विभिन्न मुद्दों पर काम करने का प्रयास किया।'

काम चलाऊ सीएम कहना पद का अपमान

पत्र में आगे उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए लिखा, 'परन्तु कुछ दिन पूर्व, आपके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा मीडिया में आपको सार्वजनिक रूप से एक अस्थायी-काम चलाऊ मुख्यमंत्री घोषित किया जाना मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हुआ। यह न केवल आपका अपमान था, बल्कि आपकी नियोक्ता महामहिम भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में, मेरा भी अपमान था। अस्थायी अथवा काम चलाऊ मुख्यमंत्री की जो सार्वजनिक व्याख्या केजरीवाल ने की, उसका कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है और यह बाबा साहब आम्बेडकर द्वारा रचित संविधान में निहित लोकतांत्रिक भावना और मूल्यों की निंदनीय अवहेलना भी है।'

यह भी पढ़ें-

UCC को लेकर मुस्लिम महिला संगठन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इन मुद्दों पर सुधार किए जाने की उठाई मांग

BPSC Protest: 'छात्रों को भटकाया गया, ताकि उनपर FIR हो', तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement