नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घना कोहरा देखा गया। दिल्ली में आज सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम में हल्की बारिश होने का अनुमान है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 23 और 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली में कोहरे का असर परिवहन सेवाओं पर भी पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता देखी जा रही है। दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को सलाह दी है कि घर से निकलने से पहले अपने संबंधित एयरलाइन्स से संपर्क करें। एयरपोर्ट ने कहा कि सभी उड़ान परिचालन फिलहाल सामान्य हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे फ्लाइट की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।
अगले तीन दिन कोहरे से नहीं मिलेगा राहत
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले तीन दिन तक घने कोहरे से राहत मिलने वाली नहीं है। 26-28 दिसंबर को देर रात और सुबह घना कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है। दिल्ली में कोहरे की वजह से ट्रेन सेवाओं पर भी पड़ा है। दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
बहुत खराब श्रेणी में एक्यूआई
जानकारी के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज भी बहुत खराब श्रेणी में रही। दिल्ली में पिछले 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार शाम चार बजे 336 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन भी बहुत खराब श्रेणी में रही। इससे पहले यह गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई थी। बता दें कि दिल्ली में पिछले कई महीने से वायु प्रदूषण का स्तर का काफी बढ़ा हुआ है।