Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. लैंड फॉर जॉब केस: लालू और तेजस्वी को मिलेगी राहत या बढ़ेंगी मुश्किलें? विशेष अदालत आज सुनाएगी फैसला

लैंड फॉर जॉब केस: लालू और तेजस्वी को मिलेगी राहत या बढ़ेंगी मुश्किलें? विशेष अदालत आज सुनाएगी फैसला

लैंड फॉर जॉब मामले में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट एक अहम फैसला सुनाएगी। यह फैसला आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Niraj Kumar Published : Aug 24, 2024 7:36 IST, Updated : Aug 24, 2024 11:31 IST
Lalu and Tejashwi
Image Source : FILE लालू और तेजस्वी

नई दिल्ली: लैंड फॉर जॉब मामले में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट एक अहम फैसला सुना सकती है। पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव तथा 9 अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट का संज्ञान लिया जाए या नहीं, इस पर अदालत आज दोपहर 2 बजे अपना फैसला सुना सकती है।

Related Stories

 6 अगस्त को दाखिल की थी सप्लीमेंट्री चार्जशीट

इससे पहले अदालत ने इन आरोपियों को समन भेजने पर  फैसला सुरक्षित रख लिया था। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने ईडी की दलीलें सुनने के बाद अभियोजन पक्ष की शिकायत (ईडी का आरोपपत्र) पर आदेश सुरक्षित रख लिया। ED ने इस मामले में 6 अगस्त को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी। 

रेलवे ग्रुप डी की नियुक्तियों से जुड़ा मामला

ईडी ने अदालत को बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। ईडी ने सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर अपने मामले दायर किए। ईडी ने कहा कि यह मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रेलवे के पश्चिम मध्य क्षेत्र में ग्रुप-डी की नियुक्तियों से संबंधित है। 

लालू के कार्यकाल में हुई थी नियुक्तियां

यह नियुक्ति लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान की गई थी। इन नियुक्तियों के बदले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो के परिवार या सहयोगियों के नाम पर भूखंड उपहार में दिए गए या हस्तांतरित किए गए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement