Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. केजरीवाल ने बंगले की मरम्मत मामले की सीबीआई जांच का किया स्वागत, कहा-जांच में कुछ नहीं निकलेगा

केजरीवाल ने बंगले की मरम्मत मामले की सीबीआई जांच का किया स्वागत, कहा-जांच में कुछ नहीं निकलेगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बंगले की मरम्मत की सीबीआई जांच का स्वागत किया और कहा कि इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले 8 साल में उनके खिलाफ 50 के करीब जांच की गई।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Sep 28, 2023 21:40 IST, Updated : Sep 28, 2023 23:55 IST
अरविंद केजरीवाल
Image Source : PTI अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके बंगले की मरम्मत में कथित अनियमितता की सीबीआई जांच का स्वागत किया और जोर देकर कहा कि इस जांच में कुछ भी नहीं निकलेगा, क्योंकि ‘कुछ भी गलत नहीं हुआ है।’’ केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि यह कदम उनकी ‘घबराहट’ को दिखाता है। 

Related Stories

आठ साल में मेरे खिलाफ 50 से अधिक जांच

अधिकारियों ने बुधवार को बताया था कि सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नए सरकारी आवास के निर्माण के संबंध में दिल्ली सरकार के अज्ञात लोक सेवकों द्वारा कथित रूप से की गई ‘ अनियमितता और कदाचार’ को देखने के लिए प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की है। सीबीआई की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री घबराए हुए हैं। यह उनकी घबराहट को प्रदर्शित करती है। मेरे खिलाफ जांच में कुछ भी नया नहीं है। अबतक पिछले आठ साल में मेरे खिलाफ 50 से अधिक जांच की गई है।’’ 

इस मामले में भी कुछ नहीं निकलेगा

उन्होंने कहा, ‘‘ कहा जाता है कि केजरीवाल ने स्कूल निर्माण में घोटाला किया है, बस घोटाला किया, शराब घोटाला, सड़क घोटाला, जल घोटाला और बिजली घोटाला किया है। मैंने शायद दुनिया में सबसे अधिक संख्या में जांच का सामना किया है। इस नयी जांच का स्वागत है। पूर्व के मामलों में कुछ नहीं निकला और इस मामले में भी कुछ नहीं निकलेगा। आप को क्या मिलेगा जब कुछ गलत हुआ ही नहीं है? ’’

केजरीवाल ने कहा, ‘‘चौथी पास राजा से और क्या उम्मीद की जा सकती है? वह 24 घंटे केवल जांच-जांच का खेल खेलते हैं या भाषण देते हैं। कोई काम नहीं करते। वह चाहते हैं कि मैं उनके सामने झुकूं, लेकिन मैं उनके सामने नहीं झुकूंगा,चाहे वे कितनी भी फर्जी जांच करा लें या मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दें।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर पूर्व की जांच की तरह इस जांच में भी कुछ नहीं मिला तो क्या वह फर्जी जांच कराने के लिए इस्तीफा देंगे?’’ 

मुख्यमंत्री के ‘राजमहल’ का सच सामने आ जाएगा-भाजपा 

उधर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि सीबीआई जांच से केजरीवाल के ‘‘राजमहल का सच’’ सामने आ जायेगा। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीबीआई जांच में केजरीवाल के आवास की निविदा प्रक्रिया से संबंधित तथ्यों का भी खुलासा हो जायेगा। तिवारी ने कहा कि जांच से यह भी पता चलेगा कि किसके निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भवन निर्माण के लिए "छोटी निविदाएं जारी कीं" ताकि मामला विभाग के सचिव तक न पहुंचे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि केजरीवाल खुद को ‘‘दिल्ली का सुल्तान’’ मानते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब दिल्ली के लोग महामारी के दौरान ऑक्सीजन आपूर्ति, वेंटिलेटर और दवाओं के लिए संघर्ष कर रहे थे, केजरीवाल ‘‘अपना महल बनाने की तैयारी’’ कर रहे थे। पूनावाला ने कहा कि अब, क्योंकि जांच होनी है, ‘आप’ ‘‘पीड़ित कार्ड खेलेगी’’ लेकिन यह पीड़ित कार्ड खेलने का नहीं बल्कि ‘‘रिपोर्ट कार्ड दिखाने’’ का समय है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement