Highlights
- केजरीवाल बोले- क्या भाजपा अगले हफ्ते विधानसभा भंग करके गुजरात चुनावों का ऐलान करने जा रही है?
- कपिल मिश्रा ने कहा- अपने कार्यकर्ताओं को मूर्ख बनाने का धंधा
- कहा- ये दिल्ली में चिल्ला रहे हैं चुनाव नहीं हो रहे भाजपा डर गई।
Kejriwal Vs Kapil: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर गुजरात के राजनीतिक समीकरणों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'क्या भाजपा अगले हफ्ते विधानसभा भंग करके गुजरात चुनावों का ऐलान करने जा रही है? AAP का इतना डर?'
अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने बयान दिया है। उन्होंने केजरीवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'दिल्ली में चिल्ला रहे हैं चुनाव नहीं हो रहे भाजपा डर गई। गुजरात में चीख रहे हैं, चुनाव हो रहे हैं भाजपा डर गई। अपने कार्यकर्ताओं को मूर्ख बनाने का धंधा।'
बीजेपी ने केजरीवाल के घर के बाहर किया प्रदर्शन
गौरतलब है कि इस समय दिल्ली में भी आप और बीजेपी के बीच जमकर तकरार चल रही है। आज भी दिल्ली में बीजेपी के कई कार्यकर्ता सीएम केजरीवाल के घर के सामने जमा हुए थे और उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट नहीं घटा रही है, इसलिए दिल्ली में ईंधन महंगा है।
बीजेपी कार्यकर्ता ये सवाल कर रहे थे के अगर बाकी राज्य वैट कम कर सकते हैं तो दिल्ली सरकार क्यों नहीं कर सकती? बता देंकि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में ये विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया।