Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'हम हैं कट्टर ईमानदार, देशभक्त; ये हमारी विचारधारा के स्तंभ', करप्शन के आरोपों के बीच बोले केजरीवाल

'हम हैं कट्टर ईमानदार, देशभक्त; ये हमारी विचारधारा के स्तंभ', करप्शन के आरोपों के बीच बोले केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी विचारधारा कट्टर ईमानदार और कट्टर देशभक्त की तरफ घूमती है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Nov 13, 2022 7:15 IST, Updated : Nov 13, 2022 7:15 IST
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(फाइल फोटो)
Image Source : PTI दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री और 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी विचारधारा कट्टर ईमानदार और कट्टर देशभक्त की तरफ घूमती है। केजरीवाल की यह टिप्पणी कुछ दिन पहले पीएम मोदी द्वारा हिमाचल में एक सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी को निशाना बनाने के बाद आई है। दिल्ली के सीएम ने गुजारात में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की संभावनाओं को लेकर विश्वास जताया और दावा किया कि 'आप' राज्य के लोगों के लिए एक उम्मीद के रूप में उभरी है, जहां बीजेपी और कांग्रेस का वोट परसेंट कम हो रहा है।

'ये तीन हमारी विचारधारा के स्तंभ हैं'

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने सोलन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि हिमाचल के लोग ऐसे लोगों से सावधान रहें, जो खुद को ‘‘कट्टर ईमानदार’’ बताते हैं लेकिन हैं ‘‘सर्वधिक भ्रष्ट’’। केजरीवाल की टिप्पणी इसके कुछ दिन बाद आई है। अपनी विचारधारा के बारे में पूछे जाने पर, दिल्ली के सीएम ने कहा कि हम कट्टर ईमानदार, कट्टर देशभक्त और अच्छे लोग हैं, हमारे पास एक मानवीय अनुभूति है और ये तीन हमारी विचारधारा के स्तंभ हैं। 'आप' संयोजक केजरीवाल ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ में बोल रहे थे।

'सुकेश बीजेपी में शामिल होने के लिए ट्रेंड है'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को ठग सुकेश चंद्रशेखर को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देना चाहिए क्योंकि वह भगवा दल की ही भाषा बोल रहा है। दिल्ली के सीएम ने कहा कि बीजेपी चंद्रशेखर को एक स्टार प्रचारक के रूप में अपने पाले में लाई है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी मेरे ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ की मांग करती है और सुकेश चंद्रशेखर भी यही मांग करता है, वे एक ही भाषा बोलते हैं। उन्होंने कहा कि वह अब बीजेपी में शामिल होने के लिए पूरी तरह से ट्रेंड है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement