नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 'Delhi Corona' एप लॉन्च किया है। यह एप दिल्ली के किस अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए कहां और कितने बेड खाली है और कितने वेंटिलेटर है उसकी जानकारी देगा। दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए अभी कुल 6 हजार 31 बैड है। इस ऐप में जाकर आप कहां कितने बैड खाली है इसकी जानकारी देख सकते है।
ऐप के बारे में जानकारी देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मामलों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन कोरोना वायरस रोगियों के लिए चिकित्सा देखभाल के बारे में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमने पर्याप्त व्यवस्था की है। यदि आपके परिवार का कोई सदस्य संक्रमित होता है तो उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कोरोनो वायरस से चार कदम आगे हैं। दिल्ली में कोरोनोवायरस के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन हमने बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर की सारी व्यवस्था कर दी है।