नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केजरीवाल सरकार को जल बोर्ड के मुद्दे पर घेरा है। पार्टी ने केजरीवाल सरकार के उस दावे पर पलटवार किया है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में जहां पानी की एक एक बूंद को लोग तरसते थे, वहां अरविंद केजरीवाल ने साफ पानी घर-घर तक पहुंचा दिया। भाजपा ने आरोप लगाया है कि जल बोर्ड के पैसे से केजरीवाल सरकार के मंत्रियों ने अपनी जेबें भरी हैं।
भाजपा की दिल्ली इकाई ने एक बयान में कहा, "जिन जगहों पर जल बोर्ड द्वारा पानी सप्लाई की जाती है, वहां गंदा और बदबूदार पानी आता है, जिसे लोग पीने को मजबूर हैं। जहां पानी की सप्लाई नहीं आ रही है, वहां टैंकर माफियाओं का बोलबाला है। दिल्ली सरकार की राजधानी में पानी और सीवर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है, लेकिन प्रदेश के 30 प्रतिशत क्षेत्र में पानी उपलब्ध नहीं है और लगभग 1600 कॉलोनियों में सीवर की व्यवस्था भी नहीं है।"
भाजपा ने कहा, "सरकार की ओर से जलबोर्ड को जो धनराशि मिलती है, उसकी पूरी जानकारी ना ही जल बोर्ड के पास है और ना ही केजरीवाल सरकार के पास। जिन पैसों से सीएम केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने अपनी जेब भरी है, वह रुपये दिल्लीवालों के टैक्स के हैं, जिसका हिसाब सीएम केजरीवाल को हर हाल में देना पड़ेगा।"