दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी रंग भी गहराता जा रहा है। 70 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और वोटों की गिनती आठ फरवरी को होगी। इस बार दिल्ली की खास सीटों पर जीत हार का इंतजार सबको होगा। हॉट सीटों में शामिल कालकाजी सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इस सीट से जहां आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी, कांग्रेस से अलका लांबा, भाजपा के रमेश बिधूड़ी को कड़ी टक्कर देने के लिए अब चुनाव मैदान में 27 वर्षीय ट्रांसजेंडर राजन सिंह ने बुधवार को आम जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।
क्या कहा राजेश सिंह ने
अपना नामांकन दाखिल करने के बाद राजेश सिंह ने इसे लोकतंत्र की एक खूबसूरत तस्वीर बताया। संगम विहार निवासी राजेश सिंह ने अपने ट्रांसजेंडर मित्रों और समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। जिलाधीश कार्यालय के बाहर 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत के दौरान ट्रांसजेंडर राजेश सिंह ने सीएम आतिशी का जिक्र करते हुए कहा, "मैंने दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल किया है, जिन्हें सबसे अधिक बौद्धिक और शिक्षित मंत्री के रूप में जाना जाता है।"
कितनी है राजेश सिंह की संपत्ति
निर्वाचन आयोग को सौंपे गए हलफनामे के अनुसार, सिंह के पास 92.35 लाख रुपये की संपत्ति है, जिसमें 10,000 रुपये नकद, 92 लाख रुपये मूल्य का 1,300 ग्राम सोना और उनके बैंक खाते में 25,000 रुपये शामिल हैं।
दिल्ली में चुनाव को लेकर बयानबाजी भी चरम पर है। इस चुनाव में इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और आम आदमी एक दूसरे के खास प्रतिद्वंद्वी बने हुए हैं और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का एक मौका भी नहीं चूकते तो वहीं भाजपा इस बार हर हाल में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को मात देने की पुरजोर कोशिश में लगी है।