Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. जस्टिस यशवंत वर्मा कैश कांड में आज 'सुप्रीम' सुनवाई, दिल्ली के फायर चीफ का बयान दर्ज

जस्टिस यशवंत वर्मा कैश कांड में आज 'सुप्रीम' सुनवाई, दिल्ली के फायर चीफ का बयान दर्ज

संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में जस्टिस यशवंत वर्मा के घर मिले कैश का मामला गरमाया हुआ है। सुप्रीम कोर्ट कल FIR दर्ज करने की याचिका पर सुनवाई करेगा।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Khushbu Rawal Published : Mar 27, 2025 22:37 IST, Updated : Mar 28, 2025 0:00 IST
justice yashwant verma
Image Source : X जस्टिस यशवंत वर्मा

दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा केस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। वर्मा के घर पर कथित तौर पर नोटों का ढेर मिलने के मामले में FIR दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के वकील मैथ्यू नेदुम्पारा ने याचिका दाखिल कर मांग की है कि इस मामले मे 3 जजों की समिति बनाने का कोई मतलब नहीं है। अब इस कैश कांड की जांच पुलिस को करनी चाहिए।

याचिका में न्यायपालिका के सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार को प्रभावी और सार्थक कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की गई है, जिसमें न्यायिक मानक और जवाबदेही विधेयक, 2010 को दोबारा लाने की मांग की है।

दिल्ली पुलिस ने 6 घंटे तक अतुल गर्ग से की पूछताछ

इस बीच आज दिल्ली फायर सर्विस डायरेक्टर अतुल गर्ग का भी बयान दर्ज हो गया है। दिल्ली पुलिस ने 6 घंटे तक अतुल गर्ग से पूछताछ कर उनका बयान रिकॉर्ड किया।

क्या है जस्टिस यशवंत वर्मा से जुड़ा मामला?

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर आग लगने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था। दरअसल जिस वक्त ये आग लगी, उस वक्त वह घर पर नहीं थे। इस दौरान पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग तो बुझा दी लेकिन दावा किया गया कि इस घर से बड़ी संख्या में जले हुए नोट भी बरामद हुए। हालांकि नोटों का यह ढेर जलकर खाक हो चुका था।

इस मामले में दिल्ली फायर सर्विस के चीफ का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि जज के घर पर आग बुझाने के दौरान कोई कैश नहीं मिला। हालांकि बाद में जज के घर के बाहर से भी जले हुए नोट बरामद हुए। अब इस मामले ने तूल पकड़ा हुआ है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement