Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. JNU Violence: जेएनयू प्रशासन ने हिंसा मामले की जांच शुरू की, दिल्ली पुलिस ने ABVP के छात्रों के खिलाफ दर्ज किया मामला

JNU Violence: जेएनयू प्रशासन ने हिंसा मामले की जांच शुरू की, दिल्ली पुलिस ने ABVP के छात्रों के खिलाफ दर्ज किया मामला

मामले की गंभीरता को देखते हुए जेएनयू  प्रशासन ने वार्डन व सिक्योरिटी स्टाफ से रिपोर्ट तलब की है। इस रिपोर्ट में स्टूडेंट्स का भी पक्ष लिया जाएगा। जो स्टूडेंट्स दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 11, 2022 9:45 IST
JNU Violence- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/AISA JNU Students protest in front of Vasant Kunj Police Station   

Highlights

  • जेएनयू प्रशासन ने हिंसा मामले की जांच शुरू की
  • जेएनयू प्रशासन ने वार्डन व सिक्योरिटी स्टाफ से रिपोर्ट तलब की
  • दिल्ली पुलिस ने ABVP के छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया

नई दिल्ली: जेएनयू में नॉनवेज खाने से रोकने के बाद हुई हिंसक झड़प का मामला देशभर में सुर्खियां बना हुआ है। अब इस मामले में जेएनयू प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि रामनवमी के दिन ABVP और लेफ्ट के बीच हुई झड़प में 6 स्टूडेंट्स घायल हो गए थे। जिसके बाद स्टूडेंट्स इस हिंसा के खिलाफ सड़कों पर उतर आए थे और ABVP के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए जेएनयू  प्रशासन ने वार्डन व सिक्योरिटी स्टाफ से रिपोर्ट तलब की है। इस रिपोर्ट में स्टूडेंट्स का भी पक्ष लिया जाएगा। जो स्टूडेंट्स दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं इस मामले में दूसरा बड़ा अपडेट ये है कि दिल्ली पुलिस ने ABVP के छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्र संघ एसएफआई, डीएसएफ और AISA से जुड़े छात्रों की शिकायत पर ये मामला दर्ज किया है। 

पुलिस का कहना है कि इस मामले में 16 से 20 स्टूडेंट्स के चोट लगी है और IPC की धारा 323/341/509/506/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ये भी बताया कि विद्यार्थी परिषद के छात्रों की तरफ से अभी उन्हें लिखित शिकायत नहीं मिली है। उनसे बातचीत के बाद ये जानकारी मिली है कि वह भी आज अपनी शिकायत थाने में देंगें।

पुलिस ने ये भी कहा है कि इस मामले की जांच जारी है। सारे एविडेंस और फैक्ट्स जमा किए जा रहे है। साइंटिफिक एविडेंस से बवाली छात्रों की पहचान की जा रही है। 

वहीं एक और खबर ये भी है कि एबीवीपी JNU कैंपस में आज 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और अपना पक्ष रखेगी। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement