दिल्ली की जामा मस्जिद इलाके में एक दुकान की छत गिर गई। जामा मस्जिद इलाके के चितली बाजार में दुकान की छत गिरी है, जिसकी चपेट में आने से 7 लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुरानी दिल्ली में गिर गई थी मस्जिद
जून माह में पुरानी दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में सड़क धंसने से एक मस्जिद अचानक भरभराकर गिर गई थी। मस्जिद गिरने पर भाजपा ने दिल्ली के आम आदमी पार्टी शासित एमसीडी की नाकामियों पर ठीकड़ा फोड़ा था। इस मामले पर स्थानीय पार्षद राफिया माहिर ने बताया था उनका घर मस्जिद के पास ही है। करीब 25 साल पहले मस्जिद का मरम्मत और पननिर्माण हुआ था। उन्होंने दावा किया था कि मस्जिद करीब 200 साल पुरानी है।
जमीन धंसते हुए देखने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस से लेकर नगर निगम और फायर को इसकी जानकारी दी। जब यह मस्जिद गिरी उस वक्त स्थानीय पुलिस प्रशासन और एमसीडी के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। लोगों को पहले ही वहां से हटा दिया गया था।
जामा मस्जिद इलाके की दुकान में लगी थी आग
इससे पहले मई माह में जामा मस्जिद इलाके के पास किनारी बाजार में एक दुकान में आग लग गई थी। दुकान में आग लगने की सूचना के बाद दमकल वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। आग लगने की घटना की आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी गई थी।
ये भी पढ़ें-