Highlights
- दिल्ली के जहांगीरपुरी में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी
- मंगलवार की रात को I-Block में हुई घटना
- पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में मंगलवार की रात पत्थरबाजी की घटना हुई। बताया गया कि एक पक्ष के कई लोग I-Block में इक्कठा हो गए और वहां जमकर तोड़फोड़ की। मामले में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 160, 427 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और दो नाबालिगों के पकड़ा गया है। नॉर्थ वेस्ट DCP उषा रंगनानी ने बताया कि कल करीब 11 बजे थाना महेंद्र पार्क में जहांगीरपुरी के I-ब्लॉक में झगड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी में पता चला कि दो दिन पहले दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था। इसी कारण एक समूह जहांगीपुरी में दूसरे समूह को ढूंढने गया था।'
तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीसीपी ने इससे पहले बताया कि- 'समूह के न मिलने पर नशे की हालत में उन्होंने पत्थर फेंके। दोनों समूह एक ही समुदाय से हैं इसलिए इसमें कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है। मामले में तीन को पकड़ लिया गया है और अन्य को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है।'
अप्रैल में भी जहांगीरपुरी में हिंसक घटना हुई थी
इससे पहले अप्रैल में भी जहांगीरपुरी में हिंसक घटना हुई थी। 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर कुछ लोग शोभायात्रा निकाल रहे थे, इस दौरान कुछ शरारती लोगों ने शोभायात्रा पर पथराव किया था। पथराव की घटना के बाद जहांगीरपुरी में हिंसा बड़की थी। इस घटना में 8 पुलिसकर्मी समेत कुल 9 लोग घायल हुए थे। मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 5 आरोपियों पर NSA लगाया है।