Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों के पीछे घटती टेस्टिंग है वजह? स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी सफाई

दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों के पीछे घटती टेस्टिंग है वजह? स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी सफाई

दिल्ली में शुक्रवार को 67,624 नमूनों की जांच की गई जबकि गुरुवार को 79,578 नमूनों की जांच की गई थी। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल 28,867 नए मामले आए थे।

Written by: Bhasha
Updated on: January 16, 2022 15:39 IST
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

Highlights

  • आईसीएमआर की सिफारिश से तीन गुना अधिक नमूनों की जांच की जा रही
  • कोरोना के संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों को टेस्टिंग की जरूरत नहीं
  • दिल्ली में शुक्रवार को 67,624 नमूनों की जांच की गई

दिल्ली में कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की कथित ‘कम’ जांच की चिंताओं को दूर करने की कोशिश के तहत दावा किया कि यहां पर आईसीएमआर की सिफारिश से तीन गुना अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिनकी जांच करने की जरूरत है उनकी जांच की जा रही है। केंद्र सरकार के नए दिशा निर्देश के मुताबिक बिना लक्षण वाले लोगों को जांच कराने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा, 'साथ ही प्रयोगशाला की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों को भी तबतक जांच कराने की जरूरत नहीं है, जब तक उन्हें कोई सहरूगण्ता नहीं है या उनकी उम्र 60 साल से अधिक नहीं है। नए दिशानिर्देश सोच विचार कर तैयार किए गए हैं। दिल्ली में शुक्रवार को 67,624 नमूनों की जांच की गई जबकि गुरुवार को 79,578 नमूनों की जांच की गई थी। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल 28,867 नए मामले आए थे जो महामारी शुरू होने के बाद से अबतक एक दिन में संक्रमण के आने वाले मामलों की सबसे अधिक संख्या थी।'

सत्येंद्र जैन ने आगे कहा, 'शहर में बुधवार को 98,832 नमूनों की जांच की गई थी। दिल्ली में रविवार को करीब 17 हजार नए मामले आने की आशंका है। अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या स्थिर है और कोविड-19 संक्रमण दर भी कम होगी। दिल्ली सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों का असर कोविड-19 के प्रसार पर हुआ है। हम पाबंदियों की समीक्षा करने से पहले तीन-चार दिन स्थिति की निगरानी करेंगे।' 

जैन ने शनिवार को कहा था कि ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी अपने चरम पर पहुंच चुकी है और जब संक्रमण के मामले घटकर 15 हजार तक आ जाएंगे तो सरकार पाबंदियों में ढील देने पर विचार करेगी। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 20,718 नए मामले और 30 मरीजों की मौत दर्ज की गई जबकि संक्रमण की दर 30.64 प्रतिशत दर्ज की गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement