Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव, लगा लंबा जाम, यहां पर रूट डायवर्ट

दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव, लगा लंबा जाम, यहां पर रूट डायवर्ट

रोड पर पानी भरने की वजह से कई इलाकों में लंबा जाम देखा जा रहा है। सड़क पर पानी का बहाव इतना तेज है कि देख कर लगता है कि दिल्ली दरिया बन गयी है ।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Aug 20, 2024 9:14 IST, Updated : Aug 20, 2024 10:06 IST
भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव
Image Source : ANI भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति देखी जा रही है। कनॉट प्लेस को जाने वाले मिंटो ब्रिज को पूरे तरीके से बंद कर दिया गया है। क्योंकि वहां पर तेज पानी का बहाव दिख रहा है और काफी ज्यादा जल जमाव की स्थिति बनी हुई है।

 दिल्ली में कई जगहों पर लंबा जाम

दिल्ली में सड़क पर पानी इतना भर गया है कि आधी गाड़ी तक पानी आ गया है। रोड पर पानी भरने की वजह से कई इलाकों में लंबा जाम देखा जा रहा है। सड़क पर पानी का बहाव इतना तेज है कि देख कर लगता है कि दिल्ली दरिया बन गयी है।

नोएडा-गाजियाबाद में भी बारिश

दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में भी झमाझम बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से यहां की सड़कें पानी से लबालब हो गई हैं। रोड पर जलजमाव होने से कई जगहों पर जाम भी देखा जा रहा है।

यहां पर रूट डायवर्ट

चौधरी फ़तेह सिंह मार्ग, निगम बोध घाट, छत्ता रेल चौक, मंगी ब्रिज, रेलवे अंडर ब्रिज, राम बाग रोड, आजाद मार्केट रोड, रोहतक रोड, मुंडका, आईपी मार्ग पर भारी जलजमाव देखा जा रहा है। इसकी वजह से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। 

बारिश के पानी में डूब गया ऑटो रिक्शा 

जानकारी के अनुसार, मुंडका, आईपी मार्ग, मांगी ब्रिज और मिंटो ब्रिज पर भारी जलजमाव देखा जा रहा है। मिंटो ब्रिज के पास से चौंकाने वाले दृश्य सामने आए जहां एक ऑटो रिक्शा बारिश के पानी में डूब गया। 

गाजियाबाद में लगा जाम

वहीं, गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन से दिल्ली की तरफ जाने वाली लेन पर भीषण जाम लगा है। कई दिन की छुट्टी के बाद आज वर्किंग डे है। सुबह के समय इस रोड से दिल्ली की तरफ ट्रैफिक का दबाव अधिक होता है।

आज हुई बारिश के बाद एलीवेटेड एग्जिट प्वाइंट यूपी गेट की तरफ जलभराव हो गया। जिसके बाद वाहनों की रफ्तार थम गई। और लंबा जाम लग गया।

आज के लिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

मौसम विभाग के अनुसार, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा सहित पूरे दिल्ली और एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, महेंद्रगढ़, सोहना, रेवारी, पलवल, नूंह (हरियाणा) बड़ौत सहित यूपी और हरियाणा के निकटवर्ती इलाकों में भी ऐसा ही मौसम दिखाई देने की संभावना है। 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement