नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे तक दिल्ली में कुछेक जगहों पर बरसात हो सकती है। दिल्ली के अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश कई शहरों में कुछ जगहों पर बरसात होने का अनुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पूरी दिल्ली में कुछ जगहों पर तथा मेरठ, सियाना, झज्जर, चरखी दादरी, भिवानी, गोहाना, जींद, महम, होडल, मानेसर, रोहतक और गाजियाबाद में कुछ जगहों पर बरसात का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक अबतक बीते मानसून सीजन के दौरान देशभर में औसत के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा बरसात हुई है। लेकिन दिल्ली में इस साल अभी तक मानसून सीजन के दौरान औसत के मुकाबले 52 प्रतिशत कम बरसात दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अबतक बीते मानसून सीजन यानि पहली जून से लेकर 16 जुलाई तक दिल्ली में अभी तक सिर्फ 80.1 मिलीमीटर बरसात हो पायी है जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान 167.7 मिलीमटीर बरसात हो जाती है।
हालांकि पूरे देश में मानसून सीजन के दौरान अभी तक सामान्य से 10 प्रतिशत ज्यादा बरसात दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक देशभरम अभी तक मानसून सीजन के दौरान 338.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान 308.4 मिलीमीटर बरसात होती है।
उत्तर भारत में अभीतक बीते मानसून सीजन के दौरान दिल्ली के अलावा हिमाचल, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, लद्दाख और राजस्थान में औसत के मुकाबले कम बरसात दर्ज की गई है।