Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. बैठक में हुई देरी के विरोध में MCD में जबरदस्त हंगामा, कई पार्षदों को महापौर ने किया सस्पेंड

बैठक में हुई देरी के विरोध में MCD में जबरदस्त हंगामा, कई पार्षदों को महापौर ने किया सस्पेंड

दिल्ली नगर निगम में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर महापौर शैली ओबेरॉय के खिलाफ नारेबाजी की और उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: August 21, 2024 18:12 IST
MCD, MCD Mayor, MCD Mayor BJP, MCD Uproar, MCD Mayor News- India TV Hindi
Image Source : ANI एमसीडी सदन में प्रदर्शन करते विपक्षी पार्षद।

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम यानी कि MCD के सदन में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विपक्षी पार्षदों ने महापौर शैली ओबेरॉय के देरी से आने और कार्यवाही में देरी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। अलग-अलग मुद्दों पर प्रदर्शन करने वाले कुछ पार्षदों को महापौर ने निलंबित भी कर दिया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें विपक्षी पार्षद हाथ में होर्डिंग और बैनर पकड़े दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और महापौर शैली ओबेरॉय का इस्तीफा मांगते देखे जा सकते हैं।

महापौर के पहुंचने के बाद हुई जोरदार नारेबाजी

बता दें कि MCD की महापौर शैली ओबेरॉय के पहुंचने के बाद सदन में जोरदार नारेबाजी हुई, लेकिन इसके तुरंत बाद बैठक 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के पार्षद ओबेरॉय और आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन में आसन के सामने आ गए। उन्होंने ‘महापौर हाय हाय’ और ‘भ्रष्ट महापौर शर्म करो’ जैसे नारे लगाए और उनके इस्तीफे की मांग की। विपक्षी पार्षदों का प्रदर्शन जारी रहने के कारण सदन की कार्यवाही दूसरी बार 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। महापौर ने झिलमिल वार्ड से बीजेपी के पार्षद पंकज लूथरा, मुंडका से गजेंद्र सिंह दलाल और पीतमपुरा से अमित नागपाल को सस्पेंड कर दिया।

MCD कार्यालय में तैनात था भारी पुलिस बल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक निर्धारित समय दोपहर 2 बजे के बदले 50 मिनट से अधिक की देरी से शुरू हुई और विरोध के कारण पहले 2.55 बजे 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। बैठक शुरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने बैठक कक्ष के बाहर धरना दिया। उन्होंने  दिल्ली नगर निगम में दलित महापौर की लंबित नियुक्ति, कूड़ा हटाने में देरी, जलभराव और स्थायी समिति के गठन सहित अन्य मुद्दों पर नारेबाजी की। बता दें कि नगर निगम कार्यालय में भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement