Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में फिर पकड़ी गई ड्रग्स की बड़ी खेप, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 900 करोड़ रुपए

दिल्ली में फिर पकड़ी गई ड्रग्स की बड़ी खेप, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 900 करोड़ रुपए

NCB के इस सफल ऑपरेशन में 82.53 किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी की कोकीन बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की इस खेप की कीमत करीब 900 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Niraj Kumar Published : Nov 15, 2024 20:46 IST, Updated : Nov 15, 2024 21:33 IST
दिल्ली में फिर पकड़ी...
Image Source : INDIA TV दिल्ली में फिर पकड़ी गई ड्रग्स की बड़ी खेप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर करोड़ों रुपये की ड्रग्स की एक खेप पकड़ी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की इस खेप की कीमत करीब 900 करोड़ रुपए बताई जा रही है। NCB के इस सफल ऑपरेशन में 82.53 किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी की कोकीन बरामद की गई है।NCB ने अपने इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए ड्रग्स की इस बड़ी खेप की बरामदगी के साथ ही दो आरोपियों, लोकेश चोपड़ा और अवधेश यादव को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक कोकीन की खेप दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही थी। कोकीन की यह बड़ी खेप अहमदाबाद और सोनीपत से दिल्ली लाई गई थी। कोकीन की अब तक की लैंड बेस्ड सबसे बड़ी बरामदगी है। बताया जाता है कि इस ड्रग्स रैकेट का मास्टर माइंड दुबई में बैठा है और वह दिल्ली का बड़ा हवाला कारोबारी है। 

अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

उधर कोलकाता में भी एनसीबी को बड़ी सफलता मिली है। एनसीबी ने गौतम मंडल नामक एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्करी के जरिए बांग्लादेश  जाने वाले कोडीन आधारित कफ सिरप (सीबीसीएस) भेजने के मामले में वह वांटेड था। इसके अलावा वह सोने की तस्करी में भी शामिल रहा है। इस संबंध में उसके खिलाफ डीआरआई के 03 मामले दर्ज हैं।  गौतम मंडल एक हार्ड कोर NDPS अपराधी है। वह कई स्तरों पर काम करता है। उसने अपने कई गुर्गों को एक खास ड्यूटी के लिए ट्रेंड किया था। लॉ इनफोर्समेंट एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए उन्हें बदलता रहता है। उसके संगठित अपराध सिंडिकेट को खत्म करने के लिए DRI कोलकाता और STF पश्चिम बंगाल के साथ संयुक्त पूछताछ की जाएगी।

गृह मंत्री अमित शाह ने एनसीबी को दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एनसीबी की इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा-एक ही दिन में अवैध ड्रग्स के खिलाफ लगातार दो बड़ी सफलताएं मोदी सरकार के नशा मुक्त भारत बनाने के अटूट संकल्प को दर्शाती हैं। एनसीबी ने आज नई दिल्ली में 82.53 किलोग्राम उच्च श्रेणी का कोकीन जब्त किया। ड्रग रैकेट के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा। इस बड़ी सफलता के लिए एनसीबी को बधाई।

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement