नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार का दिन उमस से भरा रहा। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है।
बुधवार और गुरुवार को हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए शहर में हल्की से मध्यम बारिश का 'येलो अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी ने बुधवार को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 60 दर्ज किया गया जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के इलाकों में 12 अगस्त तक बारिश होती रहेगी। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे देखी जा सकती है।
बता दें कि दिल्ली में एक बार फिर गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। दिल्ली में दो दिनों से बारिश नहीं हो रही है लेकिन राजधानी में ठंड़ी हवाओं का जोर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में बारिश के आसार जताए थे हालांकि यहां बारिश नहीं हुई। (इनपुट: भाषा)