Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, कार चालक गिरफ्तार

दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, कार चालक गिरफ्तार

दिल्ली में फिर से एक बार भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। दरअसल यहां एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 1 शख्स की मौत भी हो गई है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Avinash Rai Published : Dec 14, 2024 19:49 IST, Updated : Dec 14, 2024 19:59 IST
Horrible road accident in Delhi high speed car hits car driver arrested
Image Source : INDIA TV दिल्ली में भीषण सड़क हादसा

दिल्ली में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। दरअसल दिल्ली के दयालपुर में एक सड़क हादसा की घटना देखने को मिली है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार से आ रही कार ने 4 लोगों को टक्कर मार दी। बता दें कि घटना बुधवार और गुरुवार के दरमियानी रात की है। बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करावाया है, जहां एक घायल की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं बाकियों का इलाज जारी है। जबकि कार चालक दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

भारत में बढ़े हैं सड़क दुर्घटनाओं के मामले

बता दें कि सड़क हादसों के मामले भारत अगड़ी देशों की लिस्ट में शामिल है। इसी कड़ी में बीते दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को बयान देते हुए कहा था कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं के मामले में वृद्धि हुई है। उन्होंने इस दौरान कहा कि ऐसी स्थिति में सुधार लाने के लिए मानवीय व्यवहार में बदलाव लाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने पहली बार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का कार्यभार संभाला था, तब उन्होंने दुर्घटनाओं में 50 फीसदी की कमी लाने का लक्ष्य रखा था। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नितिन गडकरी ने कहा, 'दुर्घटनाओं की संख्या में कमी की बात तो भूल ही जाइए, मुझे यह स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है कि इसमें वृद्धि हुई है।'

नितिन गडकरी ने दिया था बयान

उन्होंने कहा कि जब मैं जब मैं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लेने जाता हूं, जहां सड़क दुर्घटनाओं पर चर्चा होती है, तो मैं अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करता हूं। प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि चीजों को बेहतर बनाने के लिए भारत में मानवीय व्यवहार को बदलना होगा, समाज को बदलना होगा और कानून के शासन का सम्मान करना होगा। नितिन गडकरी ने कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल 1.78 लाख लोगों की जान जाती है और इनमे से 60 फीसदी पीड़ित 18-34 वर्ष की आयु के होते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement