Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. हिंदू राव अस्पताल के चिकित्सकों की अगले सप्ताह से हड़ताल पर जाने की योजना

हिंदू राव अस्पताल के चिकित्सकों की अगले सप्ताह से हड़ताल पर जाने की योजना

नगर निगम द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों की तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किये जाने को लेकर अगले सप्ताह से हड़ताल पर जाने की योजना है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 29, 2020 22:36 IST
Hindu Rao doctors plan strike from next week over pending salaries- India TV Hindi
Image Source : FILE Hindu Rao doctors plan strike from next week over pending salaries

नयी दिल्ली: नगर निगम द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों की तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किये जाने को लेकर अगले सप्ताह से हड़ताल पर जाने की योजना है। यह जानकारी उनके एक प्रतिनिधि ने मंगलवार को दी। हिंदू राव अस्पताल दिल्ली में सबसे बड़ा नगर निगम अस्पताल है और इसे एक समर्पित कोविड-19 इकाई घोषित किया गया है। पूर्व में इसके कई स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो चुके हैं। 

रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिमन्यु सरदाना ने कहा, ‘‘हम पिछले कई दिनों से सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रतीकात्मक ‘पेन डाउन’ प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई भी हमारी बात नहीं सुन रहा है। अब, योजना आने वाले सोमवार से हड़ताल पर जाने की है, जिसका अर्थ है कि केवल आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध होंगी।’’ 

उन्होंने कहा कि यह केवल एक अस्थायी निर्णय है और उम्मीद करते हैं कि प्रशासन चिकित्सकों की जायज मांगों को सुनेगा।’’ उत्तरी दिल्ली के मेयर जय प्रकाश ने कहा, ‘‘हम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि यह एक कोविड-19 इकाई है, 900 बिस्तर वाले अस्पताल में प्रतिदिन अधिकतम करीब 50 मरीज होते हैं। इसलिए सभी चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं होते। लेकिन हां क्रमानुसार चिकित्सक ड्यूटी पर होते हैं। सूत्रों के अनुसार चिकित्सकों को जुलाई से वेतन नहीं मिला है। 

सरदाना ने कहा, ‘‘हम भी मानव हैं और हमारा भी परिवार है जिसका भरण पोषण करना है। हम इस महामारी में अपना जीवन जोखिम में डाल रहे हैं। क्या वेतन मांगना अधिक है।’’ रेजीडेंट डाक्टरों ने सोमवार को इस मुद्दे पर अपना प्रदर्शन जारी रखा था और कुछ ने पोस्टर भी ले रखे थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement