Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Coronavirus in Delhi: राजधानी में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले, मचा हड़कंप

Coronavirus in Delhi: राजधानी में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले, मचा हड़कंप

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों की संख्या बढ़ाने और संक्रमण को फैलने से रोकने के वास्ते कदम उठाने के निर्देश दिये है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 10, 2020 20:30 IST
highest spike of coronavirus cases in delhi in a single day । Coronavirus in Delhi: राजधानी नें एक द
Image Source : AP highest spike of coronavirus cases in delhi in a single day । Coronavirus in Delhi: राजधानी नें एक दिन में आए सर्वाधिक मामले, मचा हड़कंप

नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैलता ही जा रहा है। गुरुवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 4308 नए मरीज मिले, जो अबतक एक दिन में मिली मरीजों की सर्वाधिक संध्या है। नए मरीज सामने आने के साथ ही दिल्ली शहर में अबतक मिले कोरोना के मरीज बढ़कर 2 लाख 5 हजार 482 हो गए हैं।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 28 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2637 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे है। अबतक दिल्ली शहर में 1 लाख 75 हजार 400 लोग इस बीमारी से उबरने में सफल रहे हैं, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 4666 हो गई है। राजधानी दिल्ली में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 25,416 है।

अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जायेगी: जैन

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों की संख्या बढ़ाने और संक्रमण को फैलने से रोकने के वास्ते कदम उठाने के निर्देश दिये है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि प्लाज्मा थेरेपी का दिल्ली में इस्तेमाल जारी रहेगा क्योंकि यह उन लोगों में प्रभावी साबित हो रहा है जो कोविड-19 उपचार के एक या दो चरण में हैं, लेकिन चरण तीन या वेंटिलेटर वाले मरीजों पर प्रभावी नहीं हैं।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को जैन, मुख्य सचिव विजय देव, वरिष्ठ अधिकारियों और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ एक समीक्षा बैठक की थी और वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी संभव कदम उठाने के निर्देश दिये थे। जैन ने कहा, ‘‘कोविड-19 की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के लिए बैठक की गई थी और बैठक में सभी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षक मौजूद थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आईसीयू बिस्तरों (अस्पतालों में) की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement