Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले के इनपुट के बाद सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट, रात की गश्त तेज करने के निर्देश

राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले के इनपुट के बाद सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट, रात की गश्त तेज करने के निर्देश

बैठक में राकेश अस्थाना ने बताया कि दिल्ली में आतंकी हमले की सूचना मिली है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ऐसा कोई हमला तब तक नहीं हो सकता जब तक कि हमलावरों को स्थानीय समर्थन न मिले। उन्होंने कहा कि स्थानीय अपराधी, गैंगस्टर और रूढ़िवादी तत्व ऐसे हमले में मदद कर सकते हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 10, 2021 10:57 IST
high alert in delhi after terror attack input during festive season राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले के
Image Source : PTI राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले के इनपुट के बाद सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट

नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में पुलिस इस त्योहारी सीजन में आंतकी हमले की आंशका को देखते हुए हाई अलर्ट पर है। दिल्ली पुलिस ने कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में त्योहारी मौसम के दौरान आतंकवादी हमले के इनपुट के मद्देनजर उठाए जा रहे सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की।

बैठक में राकेश अस्थाना ने बताया कि दिल्ली में आतंकी हमले की सूचना मिली है। हालांकि, उन्होंने कहा कि ऐसा कोई हमला तब तक नहीं हो सकता जब तक कि हमलावरों को स्थानीय समर्थन न मिले। उन्होंने कहा कि स्थानीय अपराधी, गैंगस्टर और रूढ़िवादी तत्व ऐसे हमले में मदद कर सकते हैं।

उन्होंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को आदेश दिया कि साइबर कैफे, केमिकल शॉप, पार्किंग स्पेस, स्क्रैप और कार डीलरों की पेशेवर रूप से जांच और निगरानी की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि ऐसे इनपुट हैं कि पेट्रोल पंप और पेट्रोल टैंकरों को निशाना बनाया जा सकता है।

पुलिस कमिश्नर ने किराएदारों और श्रमिकों के सत्यापन के लिए अभियान शुरू करने के भी निर्देश दिए। आपको बता दें कि आतंकी इनपुट को देखते हुए दिल्ली पुलिस सामुदायिक पुलिसिंग पर ध्यान देने के साथ, पुलिस आरडब्ल्यूए, अमन समिति के साथ भी बैठक करेगी और रेहड़ीवाला और चौकीदार जैसे 'आंख और कान स्किम' हितधारकों के साथ समन्वय करेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement