नई दिल्ली: आज एक बार फिर सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली के कई इलाकों में अभी से जल-जमाव शुरू हो गया है। ये लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से दिल्ली से नोएडा की ओर जाने वाली सड़कों पर लगा 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिससे 4 घंटे तक लोग फंसे रहे।
दिल्ली के AIIMS के पास सुबह से हो रही बारिश के बाद पानी जमा हो गया है। कल शाम दिल्लीवालों को अपने अपने काम से लौटते वक्त काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। एक तरफ बारिश हो रही थी तो दूसरी तरफ भारी ट्रैफिक जाम लगा था।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में हर साल सितंबर में औसतन 125.1 मिमी बारिश होती है। इसका मतलब है कि दिल्ली में इस महीने के पहले दिन ही, पूरे महीने की 90 फीसदी बारिश हो गई।