Monday, December 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश, बढ़ जाएगी ठंड, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ये VIDEO

दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश, बढ़ जाएगी ठंड, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ये VIDEO

दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई है। कड़ाके की ठंड के दौरान इस तरह बारिश होना लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। लोग घर से निकलने से भी परहेज कर रहे हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 08, 2024 19:32 IST, Updated : Dec 08, 2024 23:47 IST
Delhi Rains- India TV Hindi
Image Source : ANI दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। इस बीच रविवार शाम दिल्ली के कई हिस्सों में झमाझम बारिश भी हुई। इस बारिश का वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में दिल्ली में खूब ठंड पड़ेगी। ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो पर्याप्त गर्म कपड़े पहनकर निकलें। ये सर्दी बीमार करने के लिए काफी है। बारिश का वीडियो दिल्ली के पंडारा पार्क से सामने आया है। 

दिल्ली में रविवार सुबह कैसा रहा मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह ठंड रही और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसमी औसत से दो डिग्री कम है। इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है, जो सुबह 9 बजे 276 का स्तर दर्ज किया गया। आईएमडी ने कहा, “पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली/एनसीआर में न्यूनतम तापमान में 02 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। 

IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा था, "हमारा अनुमान है कि 8 और 9 दिसंबर को हिमालय में हल्की से मध्यम बर्फबारी होगी और मैदानी इलाकों पंजाब और हरियाणा में हल्की वर्षा होने की पूरी संभावना है। दिल्ली NCR में भी रविवार को कहीं न कहीं हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है, नौ दिसंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ जैसे आगे निकलेगा उसके बाद उत्तर पूर्वी भारत में शीतलहर की स्थिति आ सकती है। हमारा अनुमान है कि सबसे पहले तापमान राजस्थान में गिरेगा। उसके बाद 10 दिसंबर से तापमान में गिरावट शुरु होगी जिसके साथ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर की स्थिति बन सकती है।"

मौसम के बदलते करवट को देखते हुए ध्यान रखें कि ये शीतलहर जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए घर से पूरी तैयारी के साथ ही बाहर निकलें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement