दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। बीती रात हुई बारिश के बाद एक बार फिर से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और कहा है कि मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी और दिल्ली एनसीआर में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। बारिश के बाद फिर पूरे दिन धूप खिली रहेगी। दोपहर बाद बादल छाए रहेंगे। कभी-कभी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद 28 और 29 अगस्त को हल्की बारिश की संभावना है।
अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है और फिर 31 अगस्त और 1 सितंबर को हल्की धूप के साथ बादल छाए रहेंगे। सितंबर के पहले हफ्ते में बादल छाए रहेंगे और हल्की धूप होगी। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 2 सितंबर को हल्की बारिश और 7 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
देश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। खासकर गुजरात में बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ राज्यों में अगले सप्ताह भी कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है।