Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली-NCR में अगले 7 दिनों तक हो सकती है झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

दिल्ली-NCR में अगले 7 दिनों तक हो सकती है झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी में मौसम करवट बदल रहा है। कभी बारिश तो कभी धूप का आना-जाना लगा हुआ है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और बताया है कि अगले सात दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में मौसम कैसा रहेगा?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Aug 27, 2024 14:24 IST, Updated : Aug 28, 2024 6:49 IST
dealhi rains update
Image Source : FILE PHOTO कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। बीती रात हुई बारिश के बाद एक बार फिर से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और कहा है कि मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी और दिल्ली एनसीआर में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। बारिश के बाद फिर पूरे दिन धूप खिली रहेगी। दोपहर बाद बादल छाए रहेंगे। कभी-कभी  हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद 28 और 29 अगस्त को हल्की बारिश की संभावना है।

अगले सात दिनों तक कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है और फिर 31 अगस्त और 1 सितंबर को हल्की धूप के साथ बादल छाए रहेंगे। सितंबर के पहले हफ्ते में  बादल छाए रहेंगे और हल्की धूप होगी। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 2 सितंबर को हल्की बारिश और 7 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

देश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। खासकर गुजरात में बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ राज्यों में अगले सप्ताह भी कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement