Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. हनुमान जयंती : दिल्ली के जहांगीरपुरी में निकली शोभा यात्रा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

हनुमान जयंती : दिल्ली के जहांगीरपुरी में निकली शोभा यात्रा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस इलाके में पिछले साल हनुमान जयंती पर दंगा हो गया था। इस बार दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर रखी है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 06, 2023 13:37 IST, Updated : Apr 06, 2023 14:48 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : पीटीआई प्रतीकात्मक तस्वीर

नयी दिल्ली: देशभर में कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमान जयंती मनाई जा रही है। वहीं दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भी सीमित दायरे में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा निकालने की इजाजत दी गई है। इस इलाके में पिछले साल हनुमान जयंती पर दंगा हो गया था। इस बार दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर रखी है। संवेदनशील इलाकों में चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। रिहायशी इलाकों में छतों पर पुलिस के जवान तैनात हैं। साथ ही कई कॉलोनियों के गेट बंद कर दिए गए ताकि उपद्रवी रिहायशी इलाकों में उत्पात नहीं मचा सकें।

तय मार्ग पर निकलेगी शोभा यात्रा

पुलिस के अनुसार, आयोजकों ने जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांगी गई और उसी हिसाब से शोभायात्रा का मार्ग तय किया गया। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘‘आयोजकों के साथ मिलकर जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती समारोह की व्यवस्था की गई। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह कार्यक्रम सुरक्षित एवं सुचारू रूप से संपन्न हो जाए।’’ 

पिछले साल जहांगीरपुरी में हुई थी हिंसा

केंद्र ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को हनुमान जयंती के अवसर पर कानून-व्यवस्था एवं शांति सुनिश्चित करने तथा समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने की आशंका वाले तत्वों पर नजर रखने का बुधवार को निर्देश दिया था। जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल, 2022 को हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गयी थी जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये थे

ये भी पढ़ें-

बीजेपी का आज मना रही 44वां स्थापना दिवस, प्रधानमंत्री मोदी बोले- आज भारत बजरंगबली की तरह

"काफी पढ़ी-लिखी हो, कमाने लायक हो, पति बेरोजगार" कोर्ट ने महिला की गुजारा भत्ता की अर्जी पर क्या कहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement