Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Gujarat News: AAP ने किया बड़ा दावा, कहा- अहमदाबाद में पार्टी कार्यालय पर गैरकानूनी रुप से पुलिस ने मारा छापा, हम सबूत पेश करने के लिए तैयार

Gujarat News: AAP ने किया बड़ा दावा, कहा- अहमदाबाद में पार्टी कार्यालय पर गैरकानूनी रुप से पुलिस ने मारा छापा, हम सबूत पेश करने के लिए तैयार

Gujarat News: आम आदमी पार्टी(AAP) ने कहा कि अगर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल छापों के बारे में सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं तो वह सबूत दिखा देगी।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Sep 12, 2022 16:08 IST, Updated : Sep 12, 2022 16:08 IST
AAP Spokesperson Saurabh Bhardwaj
Image Source : TWITTER AAP Spokesperson Saurabh Bhardwaj

Highlights

  • पुलिस ने किसी वारंट या आदेश के बिना तलाशी ली: AAP
  • "हमारे लोग उन पुलिस अधिकारियों को जानते हैं जो वहां गए थे"

Gujarat News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को दावा किया कि उसके पास अहमदाबाद में पार्टी के कार्यालय पर पुलिस द्वारा ‘गैरकानूनी’ रूप से छापा मारे जाने का सबूत है। पार्टी ने कहा कि अगर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इन छापों के बारे में सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं तो वह सबूत दिखा देगी। AAP का यह बयान तब आया है जब गुजरात पुलिस ने रविवार शाम को अहमदाबाद में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी के कार्यालय पर छापा मारने से इनकार कर दिया। 

'दो घंटे तक पुलिस लेती रही तलाशी'

AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पुलिस ने अहमदाबाद में पार्टी कार्यालय पर रविवार को अवैध रूप से छापा मारा। वे जबरन कार्यालय में घुस गए और अदालत के किसी वारंट या आदेश के बिना दो घंटे तक तलाशी लेते रहे।’’ उन्होंने दावा किया कि पुलिस के दल ने सभी कम्प्यूटरों को खंगाला, पार्टी कार्यालय में रखे सभी दस्तावेजों की जांच की और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि पुलिस अब इससे इनकार कर रही है, क्योंकि उन्हें वहां पार्टी(AAP) के खिलाफ कुछ भी नहीं मिला। 

'तलाशी में AAP के खिालफ कुछ नहीं मिला' 

भारद्वाज ने कहा कि लेकिन अब अहमदाबाद पुलिस इससे इनकार कर रही है क्योंकि उन्हें पार्टी कार्यालय पर ‘अवैध’ तलाशी के दौरान AAP के खिलाफ कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास पुलिस द्वारा अहमदाबाद में हमारे पार्टी कार्यालय में अवैध छापे मारने और तलाशी लेने का सबूत है। हमारे लोग उन पुलिस अधिकारियों को जानते हैं जो वहां गए थे। अगर गुजरात के मुख्यमंत्री एक संवाददाता सम्मेलन करने और छापे से जुड़े सभी सवालों का जवाब देने के लिए राजी हो जाते हैं तो हम सबूत पेश करने के लिए तैयार हैं।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement