Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. केजरीवाल का कमाल! एक महीने से कम समय में किया ये बड़ा काम

केजरीवाल का कमाल! एक महीने से कम समय में किया ये बड़ा काम

बीती 11 अगस्त को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ई-लर्नर्स लाइसेंस से लेकर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तक परिवहन विभाग की 33 'फेसलेस सेवाओं' की शुरुआत की थी, ताकि सभी लेनदेन घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकें।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 06, 2021 17:16 IST
good work on kejriwal government more than 21 thousand  e-learners’ licenses issued in a month दिल्ल
Image Source : PTI (FILE) दिल्ली: एक महीने से भी कम समय में 21 हजार से ज्यादा e-learners’ licenses जारी

नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार द्वारा लर्नर्स लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट शुरू करने के एक महीने से भी कम समय में अबतक सफल आवेदकों को 21,000 से अधिक ई-लर्नर्स लाइसेंस जारी किए जा चुके हैं। आपको बता दें कि अबतक 28 हजार से ज्यादा लोगों ने ई-लर्नर्स लाइंसेस के लिए अप्लाई किया किया था। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी।

बीती 11 अगस्त को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ई-लर्नर्स लाइसेंस से लेकर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तक परिवहन विभाग की 33 'फेसलेस सेवाओं' की शुरुआत की थी, ताकि सभी लेनदेन घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकें। हालांकि, लॉन्च से कुछ दिन पहले से ही कुछ क्षेत्रीय कार्यालयों से परीक्षण के आधार पर ई-लर्नर्स लाइसेंस जारी किए जा रहे थे।

अंग्रेजी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 7 अगस्त से 3 सितंबर के बीच ई-लर्नर्स लाइसेंस टेस्ट के लिए 28,435 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 21,391 आवेदकों ने ऑनलाइन परीक्षा पास की। शुक्रवार को ई-लर्नर्स लाइसेंस के लिए लंबित आवेदनों की कुल संख्या 7,044 थी, जिसमें 1,809 ऐसे आवेदक शामिल हैं जो पहली बार परीक्षा में फेल हुए और 258 ऐसे हैं, जो कलर ब्लाइंडनेस टेस्ट में फेल हुए।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 25 अगस्त को सुबह 10 बजे तक, 15 हजार 798 लोगों ने टेस्ट के लिए आवेदन किया था और परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 11 हजार 370 आवेदकों को ई-लर्नर्स लाइसेंस जारी किया गया था और तब से 10,000 से अधिक आवेदकों ने सफलतापूर्वक लाइसेंस प्राप्त किया है। तब से हर दिन करीब-करीब एक हजार लोगों को ई-लर्नर्स लाइसेंस जारी किया जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement