Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. ‘गोल्डी बराड़’ ने बिल्डर से मांगी 2 करोड़ रुपये की रंगदारी, मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

‘गोल्डी बराड़’ ने बिल्डर से मांगी 2 करोड़ रुपये की रंगदारी, मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

दिल्ली के एक बिल्डर से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से रंगदरी मांगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार गोल्डी बराड़ के नाम से बिल्डर से मांगी 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Akash Mishra Published on: August 31, 2024 19:19 IST
‘गोल्डी बराड़’ ने बिल्डर से मांगी 2 करोड़ रुपये की रंगदारी- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY ‘गोल्डी बराड़’ ने बिल्डर से मांगी 2 करोड़ रुपये की रंगदारी

नई दिल्ली: कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से दिल्ली के एक बिल्डर से रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के एक बिल्डर को वॉट्सऐप कॉल आई थी और फोन करने वाले ने खुद का परिचय ‘गोल्डी बराड़’ के नाम से दिया था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि फोन करने वाला वाकई गोल्डी था या किसी और ने उसके नाम से फोन कर वसूली करने की कोशिश की थी। जिस बिल्डर के पास वसूली का फोन आया था वह दिल्ली के वसंत विहार इलाके का रहने वाला है।

पिछले महीने पुलिस ने गोल्डी बराड़ गैंग के तीन गैंगस्टरों को किया था गिरफ्तार 

बता दें कि पिछले महीने पंजाब के पटियाला में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। पटियाला पुलिस ने व्यापारी से फिरौती मांगने वाले गोल्डी बराड़ गैंग के तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया था। इस गैंग के बदमाशों ने राजपुरा शहर के एक नामी व्यापारी से 50 लाख की फिरौती की डिमांड की थी। इस बारे में व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद तीन गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने शातिर बदमाशों के पास से 32 बोर की अवैध पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए थे।

'ढिल्लों की ओर से किया गया था फोन'

पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया था कि व्यापारी को एक धमकी भरा फोन आया था। उनसे पचास लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। फोन करने वाले शख्स ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो परिवार को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इस धमकी भरे फोन कॉल के बाद परिवार दहशत में था। उन्होंने बताया था, "व्यापारी को फोन गोल्डी बराड़ के नजदीकी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों की ओर से किया गया था। व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद हमने अलग-अलग पांच टीमें बनाई। कॉल को ट्रैस किया और उसके बाद तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया।"

इनपुट- आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement