Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. कोविड केयर सेंटर में 14 वर्षीय एक किशोरी पर अन्य मरीज ने किया यौन हमला, 2 गिरफ्तार

कोविड केयर सेंटर में 14 वर्षीय एक किशोरी पर अन्य मरीज ने किया यौन हमला, 2 गिरफ्तार

दक्षिण दिल्ली में छत्तरपुर के सरदार पटेल कोविड-19 केयर सेंटर में उपचार करा रही 14 साल की एक किशोरी पर कोरोना वायरस के एक अन्य मरीज से कथित रूप से यौन हमला किया। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 23, 2020 21:13 IST
Girl molested in Covid Care Centre
Image Source : PTI Girl molested in Covid Care Centre

नयी दिल्ली। दक्षिण दिल्ली में छत्तरपुर के सरदार पटेल कोविड-19 केयर सेंटर में उपचार करा रही 14 साल की एक किशोरी पर कोरोना वायरस के एक अन्य मरीज से कथित रूप से यौन हमला किया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि 15 जुलाई की रात को जब किशोरी शौचालय गयी तब उसके साथ 19 साल के एक व्यक्ति ने यह हरकत की। आरोपी को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया गया और दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

बता दें कि, कोरोना वायरस के हल्के और बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए छत्तरपुर के राधास्वामी सत्संग ब्यास में 10000 बेड वाला यह कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस इस सेंटर का प्रबंधन संभालती है। पुलिस के अनुसार किशोरी और आरोपी को इस सेंटर में उनके रिश्तेदारों के साथ भर्ती कराया गया था। दोनों झुग्गी में रहते थे। लड़की ने यौन हमले की बात सेंटर में ही अपने एक रिश्तेदार को बतायी। 

रिश्तेदार ने आईटीबीपी के एक अधिकारी को इस मामले की जानकारी दी। अधिकारी ने पुलिस को इस विषय के बारे में बताया। लड़की की शिकायत के अनुसार इस व्यक्ति ने उसके साथ यौन दुराचार किया और उसके साथी ने इस हरकत को मोबाइल में कैद कर लिया। हालांकि साथी ने लड़की पर यौन हमला नहीं किया। अधिकारी के अनुसार शिकायत के आधार पर भादंसं, बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी के अनुसार दोनों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा पीड़िता को अन्य कोविड केयर सेंटर में स्थानांतरित किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement