नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। काम बंद हैं और लोगों से अपने-अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है। सरकार पूरी शक्ति के साथ लॉकडउन का पालन कराने का प्रयास कर रही है। लेकिन, ऐसे में उन गरीब लोगों के साथ खाने की बहुत बड़ी समस्या है, जिनकी आजीविका हर दिन होने वाली कमाई पर टिकी थी।
हालांकि, ऐसे लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने कई कदम उठाए हैं। इतना ही नहीं तमाम एनजीओ, फाउंडेशन्स और कई आर्थिक रूप से संपन्न लोग भी ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।
पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर की फाउंडेशन और पटपड़गंज विधानसभा सीट से दिल्ली विधानसभा चुनाव 2019 में दूसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याशी रवि नेगी भी ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।
गौतम गंभीर फाउंडेशन की मदद से रवि नेगी पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं। यहां हर रोज खाने के करीब 2000 पैकेट बांटे जाते हैं। यह खाना बाबा गोरखनाथ धूनी आश्रम में तैयार किया जाता है और फिर वहां से इलाके के अगल-अलग हिस्सें में पहुंचाया जाता है।
इसके अलावा लोगों को कच्चा राशन भी मुहैया कराया जा रहा है, जिसमें आटा, चावल, दाल, तेल, साबुन आदि हैं। यह सब गौतम गंभीर फाउंडेशन के सहयोग से हो रहा है। पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में इस राहत कार्य को सही तरीके से कराने का जिम्मा रवि नेगी के पास है।