Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. G20 Summit: दिल्ली की ये सड़कें रहेंगी बंद, यहां रास्ता रहेगा डायवर्ट, कैसे पहुंचे रेलवे स्‍टेशन और एयरपोर्ट? पढ़ें पूरा ट्रैफिक प्लान

G20 Summit: दिल्ली की ये सड़कें रहेंगी बंद, यहां रास्ता रहेगा डायवर्ट, कैसे पहुंचे रेलवे स्‍टेशन और एयरपोर्ट? पढ़ें पूरा ट्रैफिक प्लान

जी-20 शिखर सम्मलेन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित होगा। इस दौरान भारत में विदेशों के प्रतिनिधि राजघाट, NGMA और IARI पूसा कैंपस का भी दौरा करेंगे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Sep 04, 2023 13:12 IST, Updated : Sep 04, 2023 13:16 IST
delhi traffic police
Image Source : PTI दिल्ली ट्रैफिक पुलिस

9 से 10 सितंबर के बीच होने वाला नई दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन अब नजदीक है और पूरी दिल्ली सज कर तैयार है। भारत जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। शिखर सम्मेलन में 29 देशों के प्रमुखों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारी और आमंत्रित अतिथि देशों व 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अध्यक्ष के शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान लोगों को रेलवे स्‍टेशनों और एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए कुछ दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडजवाइजरी जारी की है जिसमें बताया गया है कि इन दो दिनों में कौन कौन से रास्ते बंद रहेंगे और किन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। आपको बता दें कि जी-20 शिखर सम्मलेन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित होगा। इस दौरान भारत में विदेशों के प्रतिनिधि राजघाट, NGMA और IARI पूसा कैंपस का भी दौरा करेंगे।

दिल्ली में 7 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा। बाहर से वाहनों के आने पर नो एंट्री होगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और अन्य सभी रेलवे स्टेशनों के लिए दिल्ली मेट्रो का उपयोग करने की सलाह दी है।  वहीं, प्रतिबंधित क्षेत्र के निवासियों को वैध आईडी दिखाकर आने-जाने की अनुमति दी गई है।

रेलवे स्टेशनों तक ऐसे पहुंचे-

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

  1. दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली से: धौला कुआं-रिंग रोड-नारायणा फ्लाईओवर-मायापुरी चौक-कीर्ति नगर मेन रोड-शादीपुर फ्लाईओवर-पटेल रोड (मेन मथुरा मार्ग) से आने वाले लोग पूसा-पूसा रोड -दयाल चौक-पंचकुइयां रोड-आउटर सर्कल कनॉट प्लेस-पहाड़गंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की ओर के लिए मिंटो रोड-भवभूति मार्ग लें।
  2. उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से: युधिष्ठिर सेतु-बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी फ्लाईओवर से आने वाले लोग  झंडेवालान-डी.बी. गुप्ता रोड-शीला सिनेमा रोड-पहाड़गंज ब्रिज और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें।

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन

  1. दक्षिणी दिल्ली से: धौला कुआं फ्लाईओवर-रिंग रोड-एम्स चौक-बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु-लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड-लोधी रोड-नीला गुम्बद-हज़रत निज़ामुद्दीन मार्ग-निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन रोड और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचें।
  2. पूर्वी दिल्ली से: पुस्ता रोड/नोएडा लिंक रोड-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे-महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड)-निज़ामुद्दीन एंट्री- II रोड और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक पहुंचें।
  3. पश्चिमी दिल्ली से: पंजाबी बाग जंक्शन -महात्मा गांधी रोड (रिंग रोड)-राजा गार्डन चौक-नारायणा फ्लाईओवर-धौला कुआं फ्लाईओवर-रिंग रोड-एम्स चौक-बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु-लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड-लोधी रोड-नीला गुंबद-हज़रत निज़ामुद्दीन मार्ग-निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन रोड और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचें।
  4. उत्तरी दिल्ली से: मुकरबा चौक-डॉ. केबी हेडगेवार मार्ग (बाहरी रिंग रोड)-मजनू का टीला)-चंदगी राम अखाड़ा-रिंग रोड से युधिष्ठिर सेतु की ओर बायां लूप- जीटी रोड-शास्त्री पार्क-पुस्ता रोड/नोएडा लिंक रोड-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे -महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड)- निज़ामुद्दीन एंट्री- II रोड और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक पहुंचें।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन

  1. दक्षिण और पूर्वी दिल्ली से: रिंग रोड -आश्रम चौक-सराय काले खां-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे-नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड-युधिष्‍ठर सेतु-आईएसबीटी कश्मीरी गेट-लोथियन रोड-छत्ता रेल-एस.पी. मुखर्जी मार्ग-कौरिया ब्रिज और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचें।
  2. पश्चिमी और उत्तरी दिल्ली से: पंजाबी बाग जंक्शन-रोहतक रोड -रानी झांसी फ्लाईओवर-लोथियन रोड-छत्ता रेल-कौरिया ब्रिज और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें।
  3. एयरपोर्ट तक जाने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह

दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) की यात्रा करने वाले निवासियों की हेल्प के लिए एक वीडियो जारी किया है जिसमें कहा गया है, "आप अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन से हवाई अड्डे तक जाने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। बस डीएमआरसी की वेबसाइट पर जाएं। आप मेट्रो सेवाओं का उपयोग करके राजधानी शहर में कहीं भी जा सकते हैं।"

delhi airport metro

Image Source : PTI
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन मेट्रो

जानिए मेट्रो से कैसे पहुंचे-
द्वारका से टी3 और टी3 से द्वारका तक: ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक।
नई दिल्ली से टी3 और टी3 से नई दिल्ली तक: येलो लाइन नई दिल्ली स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक।
या
शिवाजी स्टेडियम से आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक ऑरेंज लाइन
दक्षिणी दिल्ली से टी3 और टी3 से दक्षिणी दिल्ली तक: पिंक लाइन धौला कुआं स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक।
या
मजेंटा लाइन हौज खास स्टेशन तक, येलो लाइन दिल्ली हाट-आईएनए स्टेशन तक, पिंक लाइन दुर्गाभाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक।

पश्चिमी दिल्ली से टी3 और टी3 से पश्चिमी दिल्ली तक: ब्लू लाइन राजौरी गार्डन स्टेशन तक, पिंक लाइन दुर्गाभाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक।

उत्तरी दिल्ली से टी3 तक और टी3 से उत्तरी दिल्ली तक: रेड लाइन कश्मीरी गेट स्टेशन तक, पीली लाइन नई दिल्ली स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक।

पूर्वी दिल्ली से टी3 तक और टी3 से पूर्वी दिल्ली तक: पिंक लाइन वेलकम स्टेशन तक, रेड लाइन कश्मीरी गेट स्टेशन तक, येलो लाइन नई दिल्ली स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट टी3 तक।

यहां बंद रहेगी बस सेवा  
सिटी बसें रिंग रोड और रिंग रोड से परे दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर चलेंगी। बसों को दिल्ली से बाहर जाने की अनुमति होगी लेकिन नई दिल्ली क्षेत्र में सिटी बस सेवा उपलब्ध नहीं होगी।
सिटी बस सेवाओं की आवाजाही यहां पर कम की जाएगी- आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां, आश्रम चौक, मूलचंद फ्लाईओवर, विवेकानन्द मार्ग (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय), एम्स, आरटीआर फ्लाईओवर के नीचे, मायापुरी चौक, पंजाबी बाग चौक और आजादपुर चौक। रजोकरी बॉर्डर (NH-48) से किसी भी बस को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दिल्ली-NCR में कंपनियों ने दी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम स्थित कार्यालयों ने जी20 वीकेंड के दौरान अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने की सुविधा प्रदान की है। दिल्ली में सभी निजी और सरकारी कार्यालय आठ से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे जबकि नई दिल्ली जिले में बैंक और बाजार सहित कारोबारी संस्थान इन तीन दिनों के दौरान बंद रहेंगे। इसके अलावा कंपनियों ने जी-20 वीकेंड के दौरान कार्य के लिए कई जरूरी कदमों की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail