Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. जी-20 समिट: पूरी तरह बदल गई दिल्ली की फिजा, बारिश से मौसम हुआ कूल-कूल

जी-20 समिट: पूरी तरह बदल गई दिल्ली की फिजा, बारिश से मौसम हुआ कूल-कूल

जी- 20 समिट के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में मॉनसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार तड़के तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: September 09, 2023 7:56 IST
दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना

Weather Update: जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जहां दुनियाभर के दिग्गज नेता दिल्ली पहुंचे हैं, वहीं राष्ट्रीय राजधानी में मौसम के करवट लेने से एनसीआर की फिजा बदल सी गई है। जी- 20 के दौरान दिल्ली में मॉनसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार तड़के तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार शाम या रात में हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही रविवार को बारिश होने की संभावना जताई गई है।

राजधानी में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने पहले ही शनिवार और रविवार को बादल छाए रहने एवं हल्की बारिश की भी संभावना जताई थी। मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक, दिल्ली में इस वक्त चल रहा उच्च तापमान लंबे समय से बारिश की अनुपस्थिति और शुष्क हवाओं के प्रसार के कारण है। वहीं, शनिवार और रविवार को तेज हवाएं और हल्की बारिश के कारण प्रदूषण स्तर में भी कुछ गिरावट होने की उम्मीद जताई गई है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है।

दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन

दिल्ली में रविवार को भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है। इन दो दिनों में दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। दुनियाभर से आए दिग्गज नेता रविवार को राजघाट जाएंगे। मौसम विभाग जी- 20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रगति मैदान के पास एक अतिरिक्त स्वचलित मौसम केंद्र स्थापित किया है, जो विशिष्ट और वास्तविक समय में मौसम पूर्वानुमान बताएगा।

प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज

जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मौसम अनुकूल रहने और सड़कों पर कम वाहन चलने की वजह से यहां प्रदूषण का स्तर शुक्रवार को सितंबर महीने में सबसे निचले स्तर पर रहा। दिल्ली और गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर एनसीआर में शुक्रवार को सबसे कम दर्ज किया गया। वहीं, गुरुग्राम का प्रदूषण स्तर सबसे ज्यादा मध्यम स्तर पर दर्ज किया गया। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का प्रदूषण स्तर 83 सूचकांक (AQI) दर्ज किया गया, जो गुरुवार की तुलना में 21 सूचकांक कम है। विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम अनुकूल बने रहने के संभावना है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 10 सितंबर तक दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर संतोषजनक स्थिति में बना रहेगा। एनसीआर में भी प्रदूषण स्तर मध्यम से संतोषजनक श्रेणी में बने रहने की संभावना जताई गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement