
दिल्ली के वजीराबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां दोस्तों ने मिलकर 9वीं कक्षा के लड़के को अगवा कर लिया और फिर उसकी हत्या कर दी। बता दें कि पहले तो छात्र को अगवा करने के बाद किडनैपरों ने परिवार को फोन कर 10 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी। हालांकि अब भलस्वा झील के पास सुनसान इलाके में हत्या कर किडनैपरों ने 9वीं क्लास के बच्चे के शव को फेंक दिया है। मृतक छात्र के शरीर पर चाकुओं के निशान मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तीन लड़कों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 15 वर्षीय वैभव के रूप में हुई है जो परिवार सहित मिल विहार इलाके में रहता था। वैभव के पिता विकास गर्ग पेशे से ड्राइवर हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा मुखर्जी नगर स्थित स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता था। वैभव रविवार को खेलने के लिए बाहर गया थे लेकिन जब वह वापस नहीं लौटा तो वैभव के पिता ने पुलिस में इसकी सूचना दी। इसी बीच विकास के फोन पर वैभव के मोबाइल नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने वैभव के पिता विकास से फिरौती के लिए 10 लाख रुपये की मांग की।
पुलिस ने की गिरफ्तारी
इसके बाद परिजनों ने इस फोन कॉल की सूचना पुलिस को दी। जांच के बाद पुलिस ने तीन नाबालिगों को संदिग्ध मानकर पूछताछ की, जिन्होंने वैभव की हत्या की बात को कबूल कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में शामिल तीनों आरोपी वैभव के घर के पास ही रहते थे। रविवार के दिन तीनों लड़के वैभव को लेकर भलस्वा डेरी झील के पास के जंगल में गए। यहां उन्होंने वैभव का गला काट दिया और उसे वहीं फेक कर फरार हो गए। पुलिस टीम ने इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और सर्विलांस का सहारा लिया। इसके बाद तीनों लड़कों को संदिग्ध मानकर पुलिस ने पूछताछ की तो तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।