Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली चुनाव: फ्री..फ्री...फ्री, कांग्रेस का वादा-जीते तो हम दिल्ली वालों को 400 यूनिट फ्री देंगे बिजली

दिल्ली चुनाव: फ्री..फ्री...फ्री, कांग्रेस का वादा-जीते तो हम दिल्ली वालों को 400 यूनिट फ्री देंगे बिजली

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और आम आदमी पार्टी चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन तो नहीं करेगी लेकिन वह अरविंद केजरीवाल की राह पर निकल गई है। पार्टी ने दिल्ली वालों को 400 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Dec 04, 2024 7:36 IST, Updated : Dec 04, 2024 7:36 IST
delhi congress- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO केजरीवाल की राह पर कांग्रेस

दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को मुफ़्त बिजली मिलती है और 200 यूनिट से ज़्यादा बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक 4.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से शुल्क देना होता है। इसके बाद, हर यूनिट के लिए 6.50 रुपये का शुल्क देना होता है। 400 यूनिट से ज़्यादा बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं से 800 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है। तो अब कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली वालों से वादा किया है कि अगर पार्टी चुनाव जीत जाती है तो लोगों को 400 यूनिट तक फ्री बिजली देगी, यानी अब 200 नहीं 400 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया गया है।

लोक लुभावन वादे की बन रही योजना

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लोक लुभावन वादे की योजना बना रहे हैं जिसमें कांग्रेस ने केजरीवाल को ही फॉलो किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा मंगलवार को कर दी, जबकि अन्य घोषणाएं न्याय यात्रा के दौरान बचे हुए दिनों में करने की तैयारी है। 

कांग्रेस का वादा

कांग्रेस दिल्ली के लोगों का खास ख्याल रखने की योजना बना रही है जिसमें 400 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना की राशि पांच गुना करते हुए दिल्ली के हर नागरिक का 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कराने की योजना बना रही है। चुनावी वादे में इतना ही नहीं, कांग्रेस दिल्ली में पेंशन योजना का भी नया फ्रेमवर्क तैयार कर रही है। इसमें पेंशन के लिए निर्धारित आयु सीमा में बदलाव किया जाएगा और पेंशन राशि भी बढ़ाने का प्रस्ताव भी रहेगा। 

दिल्ली सरकार की योजना

दिल्ली सरकार ने 2024-25 के लिए भी मुफ़्त बिजली सब्सिडी योजना जारी रखने का फ़ैसला किया है। दिल्ली सरकार की सोलर नीति के तहत, घर की छत पर सोलर पैनल लगाने वाले लोगों को मुफ़्त बिजली मिलेगी और उद्योग धंधे चलाने वाले लोगों को भी फ़ायदा होगा। कमर्शियल यूनिट पर सोलर पैनल लगाने पर बिजली बिल आधा हो सकता है। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement