दिल्ली के इन 7 स्थानों पर कोविड मरीजों को मुफ्त दवाएं दे रहा आयुष मंत्रालय
दिल्ली के इन 7 स्थानों पर कोविड मरीजों को मुफ्त दवाएं दे रहा आयुष मंत्रालय
आयुष-64 की सिफारिश आयुर्वेद और योग पर आधारित राष्ट्रीय नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल में की गई है, जिसे आईसीएमआर के कोविड प्रबंधन पर राष्ट्रीय कार्यबल और होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड-19 के मरीजों के लिए आयुर्वेद चिकित्सकों के दिशानिर्देश द्वारा सत्यापित किया गया है।
नई दिल्ली. आयुष मंत्रालय ने कोविड रोगियों को दवाओं का पैकेट बांटने की तैयारी की है। आयुष मंत्रालय ने पिछले शनिवार से दिल्ली के कई स्थानों पर आयुष-64 का मुफ्त वितरण शुरू किया है। सोमवार से इस नि:शुल्क वितरण के कई और केंद्र चालू हो जाएंगे। होम आइसोलेशन या कुछ सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों की ओर से व्यवस्थित आइसोलेशन सेंटरों में रह रहे कोविड-19 के मरीज आयुष मंत्रालय की इस पहल से लाभ उठा सकते हैं।
मरीज या उनके प्रतिनिधि 'आयुष- 64' की गोलियों का एक मुफ्त पैक प्राप्त करने के लिए मरीज की आरटीपीसीआर पॉजिटिव रिपोर्ट और उसके आधार कार्ड की हार्ड या सॉफ्ट प्रतियों के साथ इन केंद्रों पर जा सकते हैं। यहां इस बात पर गौर किया जा सकता है कि आयुष -64 एक पॉली हर्बल औषधि है, जिसे कोविड -19 के बिना लक्षण वाले, हल्के और मध्यम स्तर के संक्रमण के उपचार में उपयोगी पाया गया है।
आयुष-64 की सिफारिश आयुर्वेद और योग पर आधारित राष्ट्रीय नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल में की गई है, जिसे आईसीएमआर के कोविड प्रबंधन पर राष्ट्रीय कार्यबल और होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड-19 के मरीजों के लिए आयुर्वेद चिकित्सकों के दिशानिर्देश द्वारा सत्यापित किया गया है।
इन स्थानों पर मुफ्त द्ववाएं उपलब्ध
सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन योग और नेचुरोपैथी, डी-ब्लॉक, जनकपुरी सुबह 9 बजे – 12 बजे
यूनानी स्पेशलिटी क्लिनिक, डॉ. एम. ए. अंसारी हेल्थ सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया सुबह 9 बजे – शाम 4.30 बजे
रीजनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिन, अबुल फ़ज़ल एन्क्लेव पार्ट -1, जामिया नगर, ओखला सुबह 9 बजे – शाम 5 बजे
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (एआईआईए)- सरिता विहार सुबह 9.30 बजे – दोपहर 1.00 बजे
यूनानी मेडिकल सेंटर, कमरा नं.111-113, मुख्य ओपीडी भवन, प्रथम तल, गेट नं.7, सफदरजंग अस्पताल सुबह 9 बजे – शाम 4 बजे
सेंट्रल आयुर्वेद रिसर्च इंस्टीट्यूट, गली नं.66, पंजाबी बाग सुबह 9.30 बजे – 4 बजे
मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, अशोक रोड सुबह 8.30 बजे – शाम 4.30 बजे
यहां भी दवाएं उपलब्ध
आयुष भवन, बी- ब्लॉक, जीपीओ कॉम्प्लेक्स के रिसेप्शन पर भी एक बिक्री काउंटर स्थापित किया गया है, जहां‘आयुष –64’ और आयुरक्षा किट दोनों उपलब्ध हैं।
रोहिणी में सेक्टर 19 में सीसीआरवाईएन का प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल भी बुधवार (9 बजे – दोपहर 12 बजे) से ‘आयुष-64’ का वितरण शुरू करेगा।
(input- ians)
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्शन