Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. शादियों के सीजन में रहें सावधान, दिल्ली में ‘बैंड बाजा बारात’ गैंग के 4 सदस्य अरेस्ट; ऐसे करते हैं खेला

शादियों के सीजन में रहें सावधान, दिल्ली में ‘बैंड बाजा बारात’ गैंग के 4 सदस्य अरेस्ट; ऐसे करते हैं खेला

बैंड बाजा बारात गिरोह शादियों में घुसकर मेहमानों के साथ घुलमिल जाने में माहिर था। वे शादी में इस तरह शामिल होते थे जैसे उन्हें आमंत्रित किया गया हो, वे खाना खाते थे और धैर्यपूर्वक सही समय का इंतजार करते थे। मौका मिलते ही वे दूल्हा-दुल्हन के लिए रखे गए उपहार, आभूषण और नकदी से भरे बैग चुरा लेते थे।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Khushbu Rawal Published : Mar 06, 2025 16:50 IST, Updated : Mar 06, 2025 23:12 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में महंगी शादियों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले ‘बैंड, बाजा, बारात’ गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया तथा गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही शास्त्री पार्क, स्वरूप नगर और जीटीबी एन्क्लेव में शादियों में हुई चोरी के तीन मामलों को सुलझा लिया गया। पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले का यह गिरोह शादी वाली जगहों से नकदी और आभूषण चोरी की कई घटनाओं में शामिल था

शादी में आये मेहमानों से घुलने-मिलने में माहिर

पुलिस उपायुक्त (क्राइम) अपूर्वा गुप्ता ने बताया, “यह गिरोह शादियों में घुसकर मेहमानों के साथ घुलमिल जाने में माहिर था। वे शादी में इस तरह शामिल होते थे जैसे उन्हें आमंत्रित किया गया हो, वे खाना खाते थे और धैर्यपूर्वक सही समय का इंतजार करते थे। मौका मिलते ही वे दूल्हा-दुल्हन के लिए रखे गए उपहार, आभूषण और नकदी से भरे बैग चुरा लेते थे और फिर कार्यक्रम स्थल से गायब हो जाते थे।

उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में शादियों में चोरी की कई घटनाओं के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। विभिन्न विवाह स्थलों से सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण करने और ‘बैंक्वेट हॉल’ तथा फार्महाउस पर मुखबिरों को तैनात करने के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान करने में सफल रही।

गिरफ्तार किए गए आरोपी।

Image Source : INDIA TV
गिरफ्तार किए गए आरोपी।

नाबालिगों से कराते हैं चोरियां, 10-12 लाख सैलरी

गिरोह की सबसे बड़ी चाल थी कि वह नाबालिगों से चोरियां कराते थे। जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह का सरगना गांव में रहने वाले बच्चों के माता-पिता को बहलाता-फुसलाता था और उनसे बच्चों के काम की एवज में 10 से 12 लाख रुपये सालाना देने की पेशकश करता था। इसके बाद नौ से 15 वर्ष की उम्र वाले इन बच्चों को दिल्ली लाया जाता था और उन्हें बिना किसी की नजर में आये चोरी करना सिखाया जाता था। इसके अलावा उन्हें शादी में आये मेहमानों से घुलने-मिलने, गोपनीय तरीके से काम करने और पकड़े जाने पर शांत रहना भी सिखाया जाता था।

MP के रहने वाले हैं सभी आरोपी

उपायुक्त ने बताया, “पुलिस को गिरोह की गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी और शास्त्री पार्क मेट्रो डिपो के पास छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। ” उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अज्जू (24), कुलजीत (22) और कालू छायल (25) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि ये सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 2,14,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और चांदी के कई आभूषण बरामद किए हैं। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में पकड़ी गई नक्सली महिला, फर्जी नाम से कर रही थी नौकरी; झारखंड पुलिस से कर चुकी 3-3 मुठभेड़

टीवी रिमोट को लेकर दंपति के बीच हुई ऐसी बहस, गुस्साई पत्नी ने कर ली आत्महत्या, 6 महीने पहले की थी लव मैरिज

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement