Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. कंझावला केस को लेकर बोलीं पूर्व IPS किरण बेदी, कही ये बड़ी बात, बताया इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार

कंझावला केस को लेकर बोलीं पूर्व IPS किरण बेदी, कही ये बड़ी बात, बताया इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार

मंगलवार को ही अंजलि का अंतिम संस्कार किया गया है। मंगोलपुरी के श्मशान घाट में अंजलि को आखिरी विदाई देने के लिए जनसैलाब भी उमड़ पड़ा। कई लोगों ने 'अंजलि को इंसाफ दो' के भी नारे लगे।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Jan 03, 2023 22:15 IST, Updated : Jan 03, 2023 23:08 IST
पूर्व IPS किरण बेदी
Image Source : FILE पूर्व IPS किरण बेदी

दिल्ली में नए साल की रात को कंझावला में हुए हादसे में मृतक लड़की अंजलि को न्याय दिलाने के लिए हर कोई आवाज उठा रहा है। वहीं इस घटना को लेकर पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रहीं किरण बेदी का बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना को लेकर पुलिस और उसकी प्रतिक्रिया को लेकर भी सवाल उठाया है।  

किरण बेदी ने कहा, "इस घटना से 3 बातें सामने आती हैं। पहला है पुलिस की प्रतिक्रिया करने की प्रणाली में देरी होना। दूसरा, लोगों में क़ानून का भय न रहना और तीसरा पुलिस का नागरिक एजेंसियों के साथ एकीकरण न होना। अगर सड़क पर रोशनी नहीं होगी तो कौन किसे सूचना देगा?"

पंचतत्व में विलीन हुई अंजलि

वहीं मंगलवार को ही अंजलि का अंतिम संस्कार किया गया है। मंगोलपुरी के श्मशान घाट में अंजलि को आखिरी विदाई देने के लिए जनसैलाब भी उमड़ पड़ा। कई लोगों ने 'अंजलि को इंसाफ दो' के भी नारे लगे। अंजलि की 31 दिसंबर की रात 12 किलोमीटर तक वह कार में फंसकर सड़क पर घिसटने की वजह से मौत हो गई थी। वहीं अंजलि की मां ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई ये बात

अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की बात से इनकार किया गया है। इसमें कहा गया है कि अंजलि का सिर और रीढ़ की हड्डी बुरी तरह डैमेज हुई है। अंजलि के सिर, रीढ़, दोनों निचले अंगों में मौत के पहले लगी चोट की वजह से ब्लीडिंग हुई थी। सभी चोटें वाहन के एक्सीडेंट और घिसटने की वजह से लगने की आशंका जताई गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement