दिल्ली की तिहाड़ जेल के पूर्व प्रमुख और आईपीएस संदीप गोयल को निलंबित कर दिया गया है। पूर्व प्रमुख पर गैंगस्टर सुकेश ने पिछले महीने ही आरोप लगाया था। वहीं संदीप का एक माह पहले ही तबादला हुआ था। अब गृह मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए संदीप गोयल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। संदीप गोयल 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
सुकेश ने 12 करोड़ रुपये दिए
तिहाड़ जेल में बंद सुकेश ने संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए थे। सुकेश ने कहा था कि मंडोली जेल में संदीप गोयल की सुरक्षा के लिए उन्होंने 12.5 करोड़ रुपये दिए थे। उस समय सुकेश मंडोली जेल में ही बंद था। इस मामले को लेकर बीजेपी ने कई बार जैन पर जेल नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया था। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि जेल में सत्येंद्र जैन को रॉयल लाइफ में रहने का मौका दिया जा रहा है।
संदीप पर कई बार खड़े हुए सवाल
पिछले महीने जेल से कई वीडियो भी सामने आए थे। सोशल मीडिया पर इन वीडियो को लेकर तिहाड़ जेल की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठे थे। सोशल मीडिया पर आप के मंत्री सत्येंद्र जैन के वीडियो लगातार सामने आ रहे थे। इसके जवाब में आप ने कहा था कि यह सब काम बीजेपी के इशारे पर हो रहा है। वहीं, आपको बता दें कि 14 नवंबर को जेल अधीक्षक 7 अजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया था।