नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक सुखबीर सिंह दलाल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। वहीं, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार बलबीर सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बलबीर को सदस्यता ग्रहण कराई। जानकारी के अनुसार, सरदार बलबीर सिंह लंबे समय से डीएसजीएमसी से जुड़े रहे हैं।
सुखबीर सिंह दलाल साल 2015 से 2020 तक दिल्ली देहात के विधायक रहे। पिछले चुनाव में दलाल का टिकट कट गया था। इस बार भी पार्टी ने उन्हें वहां से अपना उम्मीदवार नहीं बनाया। बीजेपी में शामिल होने के बाद सुखबीर सिंह दलाल ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।
बीजेपी ने चुनाव को लेकर कसी कमर
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव के लिए सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, जबकि बीजेपी ने अभी कोई भी सूची जारी नहीं की है। इस बीच सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा को दिल्ली के लोगों से अब तक एक लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं और इसमें अधिकतर सुझाव प्रदूषण, बिजली, पानी तथा सड़कों की स्थिति से संबंधित हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों से प्राप्त हुए इन सुझावों को भाजपा, सत्ता में आने के बाद दिल्ली के लिए सरकारी योजनाओं में शामिल करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी को अब तक सोशल मीडिया के माध्यम से 40 हजार से अधिक सुझाव और विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने वाली ‘संकल्प पत्र’ वैन के माध्यम से 60 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं। बिधूड़ी ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों के साथ हुई 40 से अधिक बैठकों के माध्यम से भी सुझाव प्राप्त किए गए।