Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. रानीबाग इलाके में बदमाशों ने बिजनेसमैन के घर पर पर्ची फेंक की थी कई राउंड फायरिंग, अब सामने आई CCTV फुटेज

रानीबाग इलाके में बदमाशों ने बिजनेसमैन के घर पर पर्ची फेंक की थी कई राउंड फायरिंग, अब सामने आई CCTV फुटेज

दिल्ली के रानीबाग इलाके में बदमाशों ने एक बिजनेसमैन को डराने के लिए उसके घर पर कई राउंड फायरिंग की थी, जिसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Shailendra Tiwari Published : Nov 03, 2024 15:39 IST, Updated : Nov 03, 2024 15:39 IST
delhi
Image Source : SCREENGRAB फायरिंग करता हुआ बदमाश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिनों एक बिजनेसमैन के घर पर एक गैंग ने कई राउंड फायरिंग करवाई थी। अब इस मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें 2 बाइक सवार आते हैं और बिजनेसमैन के घर पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग करते हैं। पुलिस के मुताबिक, यह मामला रंगदारी और एक्सटॉर्शन का है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग करता दिखा बदमाश

सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि घटना 26 अक्टूबर रात 8.12 के आसपास की है। जहां दो बाइक सवार घर के सामने खड़े रहते हैं, फिर आसपास नजर फिराते हैं। फिर एक बदमाश घर के पास आता है और जेब से पर्ची निकाल कर घर में फेंकता है और फिर इसके बाद कई राउंड फायरिंग करता है। वीडियो में दिख रहा कि आरोपी एक हाथ से बंदूक चला रहा है और दूसरे हाथ से गोली चलाते हुए खुद का वीडियो बना रहा है। इसके बाद दोनों आरोपी बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

पर्ची में लिखा था नाम व नंबर

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों के द्वारा फेंकी गई पर्ची पर बम्बिहा गैंग के कौशल चौधरी का नाम और एक नंबर लिखा हुआ था। मामले की जांच में पुलिस को आधा दर्जन से अधिक खाली खोखे मिले थे। साथ ही जानकारी सामने आई थी कि यह फायरिंग रंगदारी मांगने के लिए किया गया है। हालांकि गनीमत रही कि बिजनेसमैन के घर में किसी को भी गोली नहीं लगी। पुलिस ने इस घटना के बाद एफआईआर दर्ज कर लिया था और इस मामले की जांच में जुटी गई। साथ ही सरगर्मी से गैंग के शूटर्स की भी तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में 7 नवंबर को बंद रहेंगे सरकारी व प्राइवेट स्कूल, जानें क्या है कारण
सिरफिरे ने दो ट्रैफिक कर्मियों को कार की बोनेट पर घुमाया, फिर गिराकर हुआ फरार; देखें खतरनाक VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail