Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Firecrackers Ban: दिवाली पर दिल्ली में पटाखे फोड़े तो खैर नहीं, उल्लंघन करने पर खानी होगी जेल की हवा

Firecrackers Ban: दिवाली पर दिल्ली में पटाखे फोड़े तो खैर नहीं, उल्लंघन करने पर खानी होगी जेल की हवा

Firecrackers Ban: दिवाली से पहले ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार बढ़ रहा है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 19, 2022 20:46 IST, Updated : Oct 19, 2022 20:46 IST
Firecrackers Ban
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Firecrackers Ban

Highlights

  • लगातार बढ़ रहा है दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स
  • पटाखे फोड़ने पर 6 महीने तक की जेल, 200 रुपये का जुर्माना
  • 16 अक्टूबर तक 2,917 किलोग्राम पटाखे जब्त

Firecrackers Ban: दिवाली आने वाली है और दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने का सिलसिला शुरू हो गया है। एयर क्ववालिटी इंडेक्स तेजी से बढ़ने लगा है और हालत ये हो गए हैं कि दिवाली से पहले ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले बुधवार को राजधानी में पटाखों के भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। दिवाली पर शहर में पटाखे फोड़ने पर 6 महीने तक की जेल होगी और 200 रुपये का जुर्माना लगेगा।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "इस बार भी पटाखों के भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।" उन्होंने कहा कि यह मुद्दा केंद्र के साथ बैठक के दौरान भी उठाया गया था।

5000 रुपये जुर्माना और 3 साल की कैद

यह जिक्र करते हुए कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए 15 सूत्रीय शीतकालीन कार्य योजना तैयार की थी, उन्होंने कहा कि दिवाली के आसपास प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है, क्योंकि दीयों के साथ पटाखों का उपयोग किया जाता है। मंत्री ने कहा, "अगर दिल्ली में आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो धारा 9बी के तहत कार्रवाई की जाएगी, 5000 रुपये जुर्माना और 3 साल की कैद होगी। अगर कोई पटाखे फोड़ता है तो उस पर आईपीसी 268 के तहत 200 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा और छह महीने की जेल होगी।"

16 अक्टूबर तक 2,917 किलोग्राम पटाखे जब्त
पिछले साल पटाखा फोड़ने के मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष कुल 408 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें दिल्ली पुलिस की 210 टीमें, वन विभाग की 165 और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की 33 टीमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उल्लंघन के 188 मामलों का पता चला है और 16 अक्टूबर तक 2,917 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं।

राय ने यह भी कहा कि 21 अक्टूबर को एक जन जागरूकता अभियान- 'दीये जलाओ पटाखे नहीं' शुरू किया जाएगा। दिल्ली सरकार शुक्रवार को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में 51,000 दीये जलाकर दिवाली मनाएगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail