Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में खुले गोदाम में भीषण आग लगी, 11 घंटे बाद पाया गया काबू

दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में खुले गोदाम में भीषण आग लगी, 11 घंटे बाद पाया गया काबू

राजधानी दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में रविवार की रात एक खुले गोदाम में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 40 गाड़ियों के अलावा 200 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 12, 2021 13:03 IST
Fire in PVC market of Tikri Kalan of Mundka in Delhi दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में खुले गोदाम में भ
Image Source : INDIA TV दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में खुले गोदाम में भीषण आग लगी

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में रविवार की रात एक खुले गोदाम में भीषण आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस हादसे में अबतक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। आग पर 11 घंटे बाद काबू पाया गया।

डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि इलाके की पीवीसी मार्केट में आग लगने के बारे में रात करीब आठ बजकर 35 मिनट पर जानकारी मिली। आग एक खुले इलाके में बने हुए गोदाम में लगी जो काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। डीएफएस के निदेशक के मुताबिक आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 40 गाड़ियों के अलावा 200 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया।

र्ग के मुताबिक, अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। यह पहली बार नहीं है कि टीकरी कलां इलाके की पीवीसी बाजार में भीषण आग लगी हो। डीएफएस के अधिकारियों ने बताया कि 24 मई को बाजार में मध्यम श्रेणी की आग लगी थी और भीषण आग को बुझाने के लिए दमकल की 32 गाड़ियों को लगाना पड़ा था। यह आग प्लास्टिक के कचरे में लगी थी और तकरीबन तीन एकड़ के खुले इलाके में फैल गई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement