दिल्ली में अलीपुर की पेंट फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण आग लग गई है। आग में जलने से 7 लोगों की मौत हो गई हैं। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हुई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 22 गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गई। घटनास्थल से वीडियो सामने आए हैं। धुएं का गुबार कई किलोमीटर तक देखा जा सकता है।
आसपास के घरों को कराया खाली
फायर ब्रिगेड की टीम को गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे आग की खबर मिली थी कि दयालपुर अलीपुर के एच ब्लॉक में एक फैक्ट्री में आग लगी है। पहले 8 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए लेकिन जब आग ज्यादा फैल गई तो 22 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने फौरन ही आसपास के घरों को खाली कराया और दूसरे घरों की छतों पर चढ़कर आग बुझाने की कोशिश की। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग की चपेट में आईं 22 कारें और पांच दुकानें
आग की लपटों और धुएं के गुबार को देखकर पूरे इलाके के लोग सहम उठे। आग और धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से ही दिखाई पड़ रहा था। हवा में उठती आग की लपटों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि माल का काफी नुकसान हुआ होगा। इस आग की चपेट में 22 कार और पांच दुकानें भी आ गई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें-