Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के रेस्टोरेंट में लगी आग, छत से कूदकर लोगों ने कैसे बचाई अपनी जान, सामने आया यह भयावह Video

दिल्ली के रेस्टोरेंट में लगी आग, छत से कूदकर लोगों ने कैसे बचाई अपनी जान, सामने आया यह भयावह Video

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में स्थित जंगल जंबूरी रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने चीख-पुकार मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए रेस्टोरेंट की छत से कूदकर भागने लगे।

Reported By : Atul Bhatia Written By : Pankaj Yadav Published : Dec 09, 2024 18:59 IST, Updated : Dec 09, 2024 18:59 IST
रेस्टोरेंट की छत से कूदते हुए लोग
Image Source : SOCIAL MEDIA रेस्टोरेंट की छत से कूदते हुए लोग

दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित जंगल जंबूरी नामक रेस्टोरेंट में आग लग गई। घटना सोमवार दोपहर सवा दो बजे के करीब हुई। आग लगने के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बता दें कि, जंगल जंबूरी नामक रेस्टोरेंट इमारत के पहली मंजिल पर स्थित है। आग लगने के बाद रेस्टोरेंट में फंसे लोग अपनी जान बचाने के लिए कैसे भी कर के वहां से बाहर निकले। इस दौरान कई लोगों ने तो रेस्टोरंट की छत से दूसरे घरों की छतों पर छलांग लगा दी। जिसका भयावह वीडियो भी सामने आया है। 

रेस्टोरेंट की छत से कूदे लोग 

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग रेस्टोरेंट के छत की बाउंड्री के पास भीड़ लगाकर खड़े हैं और एक-एक कर छत से नीचे दूसरे घरों की छत पर कूद रहे हैं। इस वीडियो में रेस्टोरेंट में फंसे लोगों में भयावहता की स्थिति साफतौर पर पता चल रही है। लोगों को इस बात की फिक्र नहीं हैं कि अगर छत से कूदने के वक्त उन्हें चोट आ गई तो उनके हाथ-पांव भी टूट सकते हैं। लेकिन उस वक्त लोगों को बस कैसे भी अपनी जान बचाकर भागना था इसलिए वे बिना कुछ सोचे-समझे वहां से कूद पड़े। 

दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। रेस्टोरेंट में लगी आग इतनी भीषण थी कि उसने आस-पास की दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया था। यह देख फायर ब्रिगेड की टीम ने सबसे पहले आग पर किसी तरह नियंत्रण पाने की कोशिश की। इसके बाद मौके पर दमकल की 10 अन्य गाड़ियों को बुलाया गया। जिसके बाद कहीं जाकर आग को बुझाया गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। जिसे पुलिस बल की मदद से हटाया गया।

ये भी पढ़ें:

आम आदमी पार्टी का बड़ा दांव, दिल्ली के इन 14 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा, सिसोदिया की सीट बदली

पटपड़गंज नहीं अब जंगपुरा, सीट बदले जाने पर क्या बोले मनीष सिसोदिया? ओझा सर को लेकर कह दी बड़ी बात

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement