Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग से मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां

दिल्ली: कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग से मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां

बाहरी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में एक कपड़े की फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां पहुंची हैं।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Malaika Imam Published : Sep 08, 2024 9:37 IST, Updated : Sep 08, 2024 9:52 IST
कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग
कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग

बाहरी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। राजीव रत्न आवास के पास एक कपड़े की फैक्ट्री में यह आग लगी। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने का काम जारी है। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ये जानकारी दिल्ली फायर सर्विस की ओर से दी गई है।

डीटीसी की बस में लगी आग

इससे पहले दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में यात्रियों को ले जा रही डीटीसी की एक बस में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि डीटीसी की बस में दोपहर 3:24 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। 

डीएफएसस के एक अधिकारी ने बताया कि 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डीटीसी की लो-फ्लोर बस इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से वसंत कुंज की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि बस में आग लगने के तुरंत बाद यात्री और वाहन चालक नीचे उतर गए। 

अधिकारी ने कहा कि पहली नजर में ऐसा संदेह है कि बस में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन पास में खड़ी एक बाइक और एक स्कूटर जलकर खाक हो गए। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- 

बंगाल में रेप-मर्डर के आरोपी को मिली सजा-ए-मौत, ईंट से सिर कुचल कर ली थी जान

इस राज्य के कुछ जिलों में NRC नंबर देंगे तभी बनेगा आधार कार्ड, CM का बड़ा ऐलान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement